'जो लोग नीतीश कुमार को वोट नहीं देते...', अब संजय झा ने अल्पसंख्यकों को लेकर दिया बड़ा मैसेज
JDU MP Sanjay Jha: जेडीयू के राज्यसभा सांसद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा कटिहार में बयान दिया है. वे पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. पढ़िए क्या कहा है.
Sanjay Jha News: बिहार के मुजफ्फरपुर में कुछ दिनों पहले जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Lalan Singh) ने अल्पसंख्यकों के वोट को लेकर बयान दिया था. एक बार फिर से बयानबाजी शुरू हो गई है. अब जेडीयू के राज्यसभा सांसद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा अल्पसंख्यकों को लेकर मैसेज दिया है. वे बीते रविवार (08 दिसंबर) को कटिहार में थे. यहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इसके बाद पत्रकारों से बात भी की.
संजय झा ने कहा नीतीश कुमार के 19 साल के ट्रैक रिकॉर्ड में बिहार में एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा, इससे बड़ा ट्रैक रिकॉर्ड क्या होगा? एक दिन नवादा में दिन भर के लिए लगा था. 19 साल में उन्होंने सबके लिए काम किया. हम तो अपील करेंगे कि जो लोग वोट नहीं दिए वो एक बार अपना वोट देकर देखिए अगर लगा है कि नीतीश कुमार ने आपके लिए काम किया है. आपकी सेवा की है. अपनी आत्मा तो गवाही देगी न?
'...तभी तो विपक्ष को वोट मिलता है'
मुस्लिमों को लेकर पत्रकारों ने संजय झा से सवाल पूछा कि आपको लगता है कि वोट नहीं मिलता है? इस पर उन्होंने कहा कि नहीं मिलता है तभी तो विपक्ष को वोट मिलता है. बीजेपी के साथ होने पर मुस्लिम की नाराजगी को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो काम किया है तो उस समय भी तो बीजेपी साथ थी जिनको वह लोग वोट दिए हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने उनके लिए क्या किया?
पुराना हिसाब बराबर कर सकते हैं: संजय झा
संजय झा ने कहा कि बिहार में जो बदलाव हुआ और 2005 में नीतीश कुमार की सरकार बनी तो बीजेपी साथ थी. जो भी काम हुआ तो दोनों ने मिलकर किया. फिर उन्होंने बात को दोहराते हुए कहा कि एक बार फिर कहते हैं कि जो लोग नीतीश कुमार को वोट नहीं देते हैं वह एक मौका है 2025 में पुराना हिसाब बराबर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली से शिलांग जा रही थी फ्लाइट, पटना में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों की अटकी सांसें