Bihar Politics: बिहार 2025 चुनाव में क्या JDU गठबंधन में करेगी बदलाव? संजय झा ने साफ किया रुख
Sanjay Jha News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दोहराया है कि आरजेडी के साथ गठबंधन करना गलती थी और अब वह एनडीए के साथ रहेंगे. इस बयान पर जेडीयू नेता संजय झा ने स्टैंड साफ करते हुए प्रतिक्रिया दी है.
Bihar Politics: सीएम नीतीश ने हाल ही में एक बार दोहराया है कि आरजेडी से साथ जाकर उनसे गलती हुई. उनका गठबंधन एनडीए का साथ बना रहेगा. वहीं, इस बयान पर बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. कई कयास लगाने भी शुरू हो गए हैं. वहीं, शनिवार को जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि 2005 से बिहार में जो परिवर्तन हुआ उसमें जेडीयू और बीजेपी ने साथ काम किया और टाइम-टाइम पर इस बात को मुख्यमंत्री ने हर प्लेटफार्म से स्पष्ट भी किया है. हम लोग मजबूती से हैं और 2025 का चुनाव एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी और जेडीयू मजबूती से एक साथ लड़ेगी.
तेजस्वी यादव की यात्रा पर बोले संजय झा
तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसते हुए संजय झा ने कहा कि ऐसा है कि पूरे लोकसभा चुनाव में कितनी मीटिंग होती थी और चलता था कि ढाई सौ से ज्यादा सीट मिलेगी, लेकिन उस मीटिंग का क्या प्रभाव रहा? लोकसभा में कितनी सीट आई. जनता अब देख रही है कि डबल इंजन की सरकार है और बिहार में काम चल रहा है. तेजस्वी यादव कोई भी यात्रा कर लें, लेकिन वो जनता के विश्वास पर चल नहीं पाएंगे. इसका कोई असर नहीं होगा.
Patna, Bihar: Janata Dal (United) National Working President Sanjay Kumar Jha says, "No matter how many meetings he (Tejashwi Yadav) holds or Yatra he does, it will have no effect... We are together and will fight the 2025 Bihar assembly elections with NDA" pic.twitter.com/fu6NXWhyWU
— IANS (@ians_india) September 7, 2024
सीएम नीतीश के बयान पर सियासी हलचल हुई तेज
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के परिसर में आंखों के अस्पताल और नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे अब किसी अन्य गठबंधन के साथ नहीं जाने वाले हैं, वे एनडीए के साथ ही रहेंगे. उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वाले क्या करते थे? हमसे गलती हुई. दो बार उन लोगों का साथ लिया. हमारा रिश्ता 1995 से है. बीच में दो बार इधर-उधर हुए, दो बार गलती हुई. अब कभी इधर-उधर नहीं होंगे.
ये भी पढे़ं: Vande Bharat Express: नवादा को मिलने जा रहा है वंदे भारत एक्सप्रेस, विवेक ठाकुर ने बताया विकास का पूरा रोडमैप