Bihar Politics: सीएम नीतीश ने हाल ही में एक बार दोहराया है कि आरजेडी से साथ जाकर उनसे गलती हुई. उनका गठबंधन एनडीए का साथ बना रहेगा. वहीं, इस बयान पर बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. कई कयास लगाने भी शुरू हो गए हैं. वहीं, शनिवार को जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि 2005 से बिहार में जो परिवर्तन हुआ उसमें जेडीयू और बीजेपी ने साथ काम किया और टाइम-टाइम पर इस बात को मुख्यमंत्री ने हर प्लेटफार्म से स्पष्ट भी किया है. हम लोग मजबूती से हैं और 2025 का चुनाव एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी और जेडीयू मजबूती से एक साथ लड़ेगी.


तेजस्वी यादव की यात्रा पर बोले संजय झा


तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसते हुए संजय झा ने कहा कि ऐसा है कि पूरे लोकसभा चुनाव में कितनी मीटिंग होती थी और चलता था कि ढाई सौ से ज्यादा सीट मिलेगी, लेकिन उस मीटिंग का क्या प्रभाव रहा? लोकसभा में कितनी सीट आई. जनता अब देख रही है कि डबल इंजन की सरकार है और बिहार में काम चल रहा है. तेजस्वी यादव कोई भी यात्रा कर लें, लेकिन वो जनता के विश्वास पर चल नहीं पाएंगे. इसका कोई असर नहीं होगा.




सीएम नीतीश के बयान पर सियासी हलचल हुई तेज


बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के परिसर में आंखों के अस्पताल और नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे अब किसी अन्य गठबंधन के साथ नहीं जाने वाले हैं, वे एनडीए के साथ ही रहेंगे. उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वाले क्या करते थे? हमसे गलती हुई. दो बार उन लोगों का साथ लिया. हमारा रिश्ता 1995 से है. बीच में दो बार इधर-उधर हुए, दो बार गलती हुई. अब कभी इधर-उधर नहीं होंगे.


ये भी पढे़ं: Vande Bharat Express: नवादा को मिलने जा रहा है वंदे भारत एक्सप्रेस, विवेक ठाकुर ने बताया विकास का पूरा रोडमैप