Sanjay Jha News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर बिहार में आरजेडी सत्ता में आई तो मिथिलांचल विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा. इस पर जेडीयू ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू नेता व राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि यह बहुत हास्यास्पद बात है. मैथिली भाषा मिथिला के लोगों की है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन से उनके (तेजस्वी यादव) पिता ने हटा दिया था. जब 2005 में नीतीश कुमार सत्ता में आए, तो वे फिर से बीपीएससी में मैथिली भाषा लेकर आए. मिथिलांचल क्षेत्र में कोई काम हुआ है. आरजेडी नेता तो मिथिला को गर्त में डाल दिया था.


आरजेडी पर साधा निशाना


संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद, चाहे वह सड़क हो, बिजली हो, सिंचाई का काम हो या कोई अन्य काम हो, पिछले 15-17 वर्षों में मिथिला क्षेत्र में सब कुछ हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने उड़ान योजना के तहत दो एयरपोर्ट दिए. सीएम नीतीश कुमार ने फैसला किया कि ये दोनों एयरपोर्ट मिथिला में बनेंगे. एक दरभंगा में बन गया है और दूसरा पूर्णिया में बन रहा है. जब उन्हें (आरजेडी) 15 साल का मौका मिला तो उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने उस क्षेत्र के लिए क्या किया?






मिथिलांचल को लेकर तेजस्वी यादव ने क्या कहा?


बिहार में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम के तहत विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वे शनिवार को मधुबनी पहुंचे. तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मिथिलांचल का गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन आज भी यहां वही समस्याएं हैं जो पहले थीं. अगर हमारी सरकार बनी तो एमडीए यानी 'मिथिलांचल विकास प्राधिकरण' बनाएंगे. यह प्राधिकरण मिथिलांचल के चहुमुखी विकास के लिए गेम चेंजर होगा. बता दें कि ये बात तेजस्वी यादव शुक्रवार को दरभंगा में भी कही थी.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: शराबबंदी के मुद्दे पर NDA में तकरार, जीतन राम मांझी को मिल गया बीजेपी का जवाब