Bihar Politics: ललन सिंह के भोज पर बिहार में बवाल, JDU ने सम्राट चौधरी को थमाया नोटिस, कानूनी कार्रवाई करने की दी धमकी
Bihar News: मुंगेर में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के भोज को लेकर बिहार में जमकर बयानबाजी हो रही है. वहीं, जेडीयू अब इस मुद्दे पर आक्रामक हो गई है.
पटना: जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने रविवार को मुंगेर में भोज का आयोजन करवाया था. इसको लेकर बीजेपी (BJP) ललन सिंह पर लगातार निशाना साध रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने सोमवार को आरोप लगाया गया था कि ललन द्वारा आयोजित भोज चावल-मटन के साथ शराब भी परोसी गयी थी. वहीं, इस पर जेडीयू (JDU) ने मीट-चावल के साथ कथित तौर पर शराब परोसे जाने वाले बयान को लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि सम्राट अपने बयान को लेकर प्रमाण सार्वजनिक करें और नोटिस का जवाब 15 दिनों के अंदर दें, अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मुंगेर जेडीयू के जिलाध्यक्ष ने भेजा है नोटिस
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को नोटिस मुंगेर जेडीयू के जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने अधिवक्ता राजकिशोर के माध्यम से भेजा है. बता दें कि सम्राट चौधरी ने सोमवार को आरोप लगाया गया था कि ललन द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र मुंगेर में एक भोज का आयोजन किया था, जिसमें शामिल हुए लोगों को चावल-मटन के साथ शराब भी परोसी गयी थी. उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी है.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी थी भोज
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह द्वारा रविवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए पोलो मैदान में मटन पोलाव के भोज का आयोजन किया गया था. वहीं, पूरे मुंगेर से जेडीयू समर्थक इस भोज में शामिल होने पहुंच गए थे. इसी दौरान पंडाल में काफी भीड़ बढ़ गई, जिसके बाद पुलिस द्वारा बल प्रयोग करते हुए लोगों को भगाया गया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा पिटाई भी की गई थी.
ये भी पढ़ें: Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर BJP पर लालू का तंज, बोले- घड़ियाल की गिनती कर लेती है केंद्र लेकिन...