नालंदा: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) शुक्रवार को बिहार शरीफ के सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर को लेकर मीडिया से बातचीत की. केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात पर उन्होंने तंज कसा. श्रवण कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से दूध में गिरी मक्खी को निकालकर फेंका जाता है उसी तरह पर उन्हे फेंका जाएगा. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उन्हें जो सम्मान दिया, वो सम्मान उपेंद्र कुशवाहा को कहीं नहीं मिल सकता है. उपेंद्र कुशवाहा को बीजेपी (BJP) उपयोग करेगी. कुशवाहा को कुछ मिलने वाला नहीं है. बीजेपी के नेताओं को जुमला और असत्य का सहारा लेकर काम करने की आदत है, इसमें उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) फंस गए.
'ये नीतीश कुमार की सोच है'
आईएएस बनने को लेकर आरसीपी सिंह के दिए गए बयान पर श्रवण कुमार ने कहा कि उनको आईएएस का अनुभव जरूर है लेकिन गांव का तजुर्बा नहीं है. तजुर्बा और आईएएस बनाने में बहुत फर्क है. आईएएस बन गए ये बहुत अच्छी बात है लेकिन गांव के लोगों की क्या समस्या है वो नहीं जानते हैं. गांव में जब पीने के लिए पानी था जब गांव में घर-घर बिजली नहीं थी, जब दलितों के मोहल्ले में नाली और शौचालय नहीं था, ये कहां थे? आज नीतीश कुमार ने बिहार को कहां पहुंचाया है? ये नीतीश कुमार की सोच है.
आरसीपी सिंह से मंत्री श्रवण कुमार ने पूछे सवाल
आरसीपी सिंह से मंत्री श्रवण कुमार ने सवाल किया. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह आईएएस की ट्रेनिंग अपने जरूर लिए हैं और आप पदाधिकारी के पद पर जरूर बने थे लेकिन आप रिजाइन करके क्यों चले आए? वहीं, मंत्री ने बताया कि आरसीपी सिंह अभी गांव जाते हैं तो 40 गाड़ी से जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha Meet Amit Shah: अमित शाह से क्या बात हुई? पटना पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने दे दिए बड़े संकेत!