जीतन राम मांझी के कैबिनेट से इस्तीफे की बात पर JDU ने दी प्रतिक्रिया, अपना स्टैंड भी कर दिया साफ
Abhishek Jha: जीतन राम मांझी के बयान के बाद दिल्ली से लेकर बिहार तक सियासत गर्म हो गई है. हालांकि एनडीए के अहम घटक दल जेडीयू ने स्थिति को संभालने की कोशिश जरूर की है.

Abhishek Jha On Jitan Ram Manjhi: मुंगेर में मंगलवार को जीतन राम मांझी के भाषण पर जेडीयू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि एनडीए में पांच घटक दल हैं. सभी पार्टियों में समन्वय है. सभी पार्टियों के वरीय नेता सीटों का बंटवारा आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कर लेंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को बिहार की जनता का आशीर्वाद निश्चित रूप से मिलना है. जेडीयू ने ये जताने की कोशिश की है कि एनडीए में कोई दिक्कत नहीं है.
जेडीयू प्रवक्ता ने मांझी के बयान पर क्या कहा?
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि हर पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं की यह इच्छा महत्वाकांक्षा होती है कि गठबंधन में उन्हें अधिक से अधिक सीटें लड़ने के लिए मिले. इसमें कुछ भी नया और अस्वाभाविक नहीं है, लेकिन फैसला सभी पार्टी के वरीय नेता मिल बैठ कर लेंगे. मांझी की नाराजगी की खबरें चलाकर और सुनकर कुछ लोग खुश हो रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. जीतन राम मांझी एनडीए के वरिष्ठ नेता हैं. बिहार के लोग एनडीए के लोग उनको बहुत पसंद करते हैं. सही समय पर मिल बैठकर उचित फैसला हो जाएगा. सोचना महागठबंधन के लोगों को है जिनके खेमें में पहले से आग लगी हुई है.
बता दें कि जीतन राम मांझी ने मुंगेर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी नाराजगी का इजहार किया है. उन्होंने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि झारखंड में सीट नहीं मिली, हमने नहीं मांगा, दिल्ली में भी नहीं मिली, हमने नहीं मांगा, इसलिए नहीं मिला, लेकिन क्या यह कोई न्याय है? हमारा कोई वजूद ही नहीं है क्या? उन्होंने इस दौरान यहां तक कह दिया कि लगता है उन्हें अब कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा. मांझी के इस बयान के बाद दिल्ली से लेकर बिहार तक सियासत गर्म हो गई है. हालांकि एनडीए के अहम घटक दल जेडीयू ने स्थिति को संभालने की कोशिश जरूर की है.
जेडीयू ने कहा लिया जाएगा उचित फैसला
जेडीयू का कहना है कि जीतन राम मांझी एनडीए के वरिष्ठ नेता हैं. बिहार के लोग एनडीए के लोग उनको बहुत पसंद करते हैं. उनकी बात सुनी जाएगी और जो उचित होगा फैसला लिया जाएगा. वहीं गौर करने वाली बात ये है कि जीतन राम मांझी के तीन-चार दिनों से चल रहे बयान पर बीजेपी कोई खास नोटिस नहीं ले रही है. बीजेपी के किसी बड़े नेता ने उनके बयान पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जबकि मांझी बार-बार अल्टीमेटम दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Jitan Ram Manjhi: PM मोदी से जीतन राम मांझी का मोह भंग! कैबिनेट मंत्री के पद से देंगे इस्तीफा? मचा बवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
