पटना: जेडीयू (JDU) प्रदेश कार्यालय में सोमवार को एमएलसी नीरज कुमार (Neeraj Kumar) और प्रवक्ता डॉ. सुनिल ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान जेडीयू नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि आज मैं दो केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) जो सनातनी हिंदू हैं. इनके फर्जीवाड़े का उद्भेदन कर रहा हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से बिहार के मात्र चार अस्पताल को सूचीबद्ध किया गया है. रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल पटना, हार्ट हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड पटना, जीवक हार्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पटना, महावीर कैंसर संस्थान, पटना. क्या इन्हीं चार अस्पतालों में हिंदू जाता है? दूसरे अस्पतालों में नहीं जाता है. बिहार सरकार 43 अस्पताल और केंद्र सिर्फ चार अस्पताल को सूचीबद्ध किया है.
प्रधानमंत्री राहत कोष को लेकर साधा निशाना
नीरज कुमार ने कहा कि गरीब परिवारों का श्राप मोदी और शाह की सरकार पर पड़ेगा. निश्चित तौर पर हिंदू और सनातनी भी बीमार पड़ते होंगे, प्रधानमंत्री राहत कोष में लोग सहायता में राशि देते हैं. मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में भी लोग राशि देते हैं. नीरज कुमार ने डाटा दिखाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में ₹100 भी कोई देता है तो वह भी वेबसाइट पर उपलब्ध है, लेकिन पीएम रिलीफ फंड के वेबसाइट पर किसने कितनी राशि दी, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
संजय जायसवाल पर हमला बोला
वहीं, आगे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर हमला बोलते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि संजय जायसवाल कई दलों की परिक्रमा करके अभी हाल ही में पदमुक्त हुए हैं, उनको अगर अनुसूचित जाति की बहुत चिंता है तो बाबू जगजीवन राम छात्रवास योजना क्यों बंद कर दिए? उसमें तो अनुसूचित जाति के ही छात्र रहते थे. इसके अलावा कक्षा एक से आठ तक छात्रवृति क्यों बंद किया? बता दें कि राज्यपाल गाड़ी से वाल्मीकि नगर यात्रा पर गए हुए हैं. इसको लेकर संजय जायसवाल में नीतीश सरकार पर निशाना साधा था.