पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) लगातार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर हैं. वहीं, प्रशांत किशोर के आरोपों पर जेडीयू ने पलववार किया है. जेडीयू (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने मंगलवार को कहा कि प्रशांत किशोर राजनीति में किशोर हैं. नवोदित खिलाड़ी हैं. नीतीश कुमार के राज में माफिया तंत्र बिहार में संभव नहीं है. सीएम माफिया का कानूनी कमर तोड़ते हैं, वह जेल में कराहता है. जो राजनीति के व्यावसायिक माफिया थे, जो देश के अंदर अपनी भूमिका का दावा करते थे, वो राह-राह भटक रहे हैं. अब लोग सच को जान चुके हैं कि राजनीति में ये अभी किशोर हैं.
विपक्षी दलों का असर दिखने लगा है- नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि विश्वासघात की वजह से जरूर जेडीयू विधायकों की संख्या 45 हो गई है, लेकिन नीतीश कुमार का व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि अभी विपक्षी एकता के केंद्र बिंदु बने हुए हैं. प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं लेकिन 2024 में ऐसी हुकूमत को जिसने देश के संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करना शुरू कर दिया, जो संघीय ढांचे को अपमान कर रहा है. क्षेत्रीय पार्टियों को समाप्त करने की कवायद कर रहा है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों का असर दिखने लगा है. कर्नाटक में भी भगवान हनुमान का गदा चलने लगा है. दिल्ली में मुख्यमंत्री विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं. इससे बीजेपी बेचैन होने लगी है. बीजेपी की बेचैनी का इलाज 2024 में विपक्षी दलों के गोलबंदी से होने जा रहा है.
प्रशांत किशोर ने सीएम पर साधा था निशाना
बता दें कि दूसरी प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और आरजेडी पर तंज करते हुए कहा था कि आज नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं इस पर ज्यादा बोलने का कोई मतलब नहीं है. आज से पांच साल पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे चंद्रबाबू नायडू. वो इसी भूमिका में थे जिस भूमिका में आज नीतीश कुमार आने का प्रयास कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू उस समय बहुमत की सरकार चल रहे थे जबकि नीतीश कुमार तो 42 विधायक के साथ आज लंगड़ी सरकार चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Tweet: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के कोर्ट में मानहानि का केस, PM मोदी को लेकर कही थी ये बात