Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी के बाद सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की ओर से अमित शाह को पागल बताए जाने से एक और नई बहस छिड़ गई है. इस पर अब जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया आई है.
गुरुवार (19 दिसंबर) को नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव को लोक लज्जा से कोई मतलब नहीं है. कहा कि आप (लालू यादव) राजनीतिक सुचिता का ख्याल भी नहीं रखते हैं. आपको बताना होगा कि आपने अंबेडकर के लिए क्या किया?
जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि आप (लालू यादव) अमित शाह पर सवाल तो उठाते हैं, लेकिन आपको समझना होगा कि अगर आप अंबेडकर की बात करते हैं तो आपने पटना में 400 करोड़ से अधिक की संपत्ति कैसे खरीद ली? अब लालू के बयान के बाद प्रदेश के और नेता भी उन पर हमलावर हैं.
बता दें कि संसद से शुरू हुई बयानबाजी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष जहां इसे अंबेडकर का अपमान और बीजेपी को अंबेडकर और आरक्षण विरोधी बता रहा है वहीं एनडीए के घटक दल अमित शाह के बयान पर उनका बचाव करते हुए उनपर पलटवार कर रहे हैं. विपक्षी दलों से सवाल कर रहे हैं कि आखिर आप लोगों ने सत्ता में रहकर अंबेडकर के लिए क्या कुछ किया?
बीजेपी ने कहा- लालू यादव थोड़ा शर्म करें
उधर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जब विपक्ष को आइना दिखाया, सच्चाई बताई और उनसे पूछा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बारे में आपका ख्याल क्या है तो विपक्ष तिलमिला उठा. अब लालू प्रसाद यादव जैसे राजनीति के जोकर किस तरह का बयान दे रहे हैं. लालू यादव थोड़ा शर्म करें. कुर्सी के लिए जो चरण वंदना कर रहे हैं शर्म कीजिए.
लालू पर हमला करते हुए अरविंद सिंह ने कहा, "दलितों के आप हत्यारे हैं. गृह मंत्री ने आपको आइना दिखाया तो आप तिलमिला चुके हैं. गृहमंत्री ने सच कहा बाबा साहेब अंबेडकर का आपने (कांग्रेस) सदन में फोटो तक नहीं लगाने दिया. आपने बाबा साहेब को चुनाव हराने का काम किया था."
यह भी पढ़ें: पटना से बड़ी खबर, RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई ने किया सरेंडर, सुबह में हुई थी छापेमारी