10 जनवरी को होगी JDU राज्य कार्यकारिणी की बैठक, महत्वपूर्ण मुद्दों पर लिया जा सकता है फैसला
खबर है कि बैठक में पार्टी नए साल में नए तेवर में आने के लिए बड़ा फैसला भी ले सकती है. इसके पहले जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला था.
![10 जनवरी को होगी JDU राज्य कार्यकारिणी की बैठक, महत्वपूर्ण मुद्दों पर लिया जा सकता है फैसला JDU state executive meeting to be held on January 10, decision can be taken on many important issues ann 10 जनवरी को होगी JDU राज्य कार्यकारिणी की बैठक, महत्वपूर्ण मुद्दों पर लिया जा सकता है फैसला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/30214855/images-2020-12-30T161453.343_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब राज्य कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. मिली जानकारी अनुसार 10 जनवरी को बिहार की राजधानी पटना स्थित जेडीयू प्रदेश कार्यालय में जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी. बता दें कि बैठक को कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
खबर है कि बैठक में संगठन बदलाव के साथ साथ चुनाव परिणाम को लेकर भी चर्चा होगी. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जिन लोगों की भूमिका पार्टी के खिलाफ रही है, वैसे लोगों पर कार्रवाई भी होगी. बैठक के दौरान युवाओं को भी प्रदेश जेडीयू की कमिटी में जगह मिलने की सम्भावना है.
खबर है कि बैठक में पार्टी नए साल में नए तेवर में आने के लिए बड़ा फैसला भी ले सकती है. गौरतलब है कि इसके पहले जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला था. इसी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ आरसीपी सिंह को कमान थमा दिया था. बता दें कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की जानकारी JDU के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दी.
पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि इस बार उन्हें मुख्यमंत्री बनने का एक पैसा मन नहीं था. बीजेपी के आग्रह पर मैं मुख्यमंत्री बन हूं. मुझे अब भी इस पद से कोई लगाव नहीं है. बीजेपी चाहे तो अब भी किसी और को मुख्यमंत्री बना दे. कथित तौर पर जेडीयू और बीजेपी के बिगड़ते रिश्तों के बीच सीएम नीतीश के इस बयान ने सूबे के सियासी पारा बढ़ा दिया था. ऐसी परिस्थिति में आहूत जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)