Lok Sabha Elections Result 2024: देश में मंगलवार (04 जून) को आए नतीजों से साफ है कि देश में एनडीए की एक बार फिर सरकार बनेगी. हालांकि इंडिया गठबंधन भी सरकार बनाने की जुगाड़ में क्षेत्रियों पार्टियों से संपर्क साधने में जुट गया है. इसे लेकर बिहार जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में इंडिया गठबंधन में जेडीयू नहीं जाएगी. पीएम पद के ऑफर मिलने पर भी इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार नहीं जाएंगे.


'कांग्रेस परिवारवाद से आगे सोचते ही नहीं है'


जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद से आगे सोचते ही नहीं है. इंडिया गठबंधन को आकार नीतीश ने दिया था. आज इंडिया गठबंधन का जो प्रदर्शन है वह हमारे नेता नीतीश कुमार की देन है. उन लोगों को एक जुट किया था. कांग्रेस अगर परिवारवाद से अलग सोची होती तो आज यह हालत नहीं होती.  उन्होंने साफ कहा कि पीएम पद के ऑफर मिलने पर भी इंडिया गठबंधन में जेडीयू नहीं जाएगी. 


जो रुझान आ रहा है उससे तो यही लग रहा है कि जनता का मूड एनडीए के पक्ष में है. एनडीए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. सीएम नीतीश ने बिहार में काम किया है, उसी के दम पर बिहार में हम आगे हैं. पीएम मोदी और सीएम नीतीश की करिश्माई जोड़ी है. जो लोग कहते थे जेडीयू खत्म हो जाएगी. वह लोग अपना प्रदर्शन देख लें. नीतीश कुमार के  कारण ही पूरे देश में सबसे अच्छा एनडीए का प्रदर्शन बिहार में है. 


सरकार बनाने की जुगाड़ में जुटी कांग्रेस 


आपको बता दें कि जीत की ओर बढ़ रहे एनडीए के घटक दलों में भी काफी उत्साह है. एनडीए 272 के बहुमत के आंकड़े को भी पार कर चुका है. बहरहाल जो परिणाम अब तक सामने आएं हैं, उनसे तो साफ जाहिर है कि बीजेपी ने इस चुनाव में जितनी बड़ी जीत की बात कही थी, वो दिख नहीं रही है. यही वजह है कि अब कांग्रेस भी अब तक आंकड़े को देखते हुए सरकार बनाने की जुगाड़ में लग गई है. लोगों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि नीतीश कुमार का रूख क्या होगा?


ये भी पढ़ेंः  Lok Sabha Chunav Result: 'जनता ने सिर्फ एक ही मुद्दे पर वोट किया, मोदी अगेन', बिहार में NDA को मिली बढ़त पर बोले अजय आलोक