Bihar Lok Sabha Election Results: क्या करेंगे नीतीश कुमार? JDU ने साफ कर दिया रुख
Nitish Kumar News: लोकसभा चुनाव के अभी तक के रुझान के बाद सीएम नीतीश कुमार पर डोरे डालने शुरू हो गए हैं. वहीं, इस स्थिति पर जेडीयू ने अपना रुख स्पष्ट किया है.
Bihar Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव के परिणाम अब रुझानों के जरिए स्पष्ट होने लगे हैं. बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में जितनी बड़ी जीत के बारे में सोचा था, वह होता नजर नहीं आ रहा है. इसके बाद सियासी गलियारों में कई कयास लगाने भी शुरू हो गए हैं. जेडीयू पर 'इंडिया' गठबंधन के नेता डोरे डालने शुरू कर दिए हैं. नये समीकरण के कयासों पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से मिलकर लौटे हैं. हम एनडीए में बनें रहेंगे.
उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष के फेवर में है. जेडीयू की कोई वार्ता किसी से नहीं हो रही है.
बिहार में जेडीयू बन रही है सबसे बड़ी पार्टी
40 सीटों वाले बिहार में एनडीए में शामिल बीजेपी, जेडीयू से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन, जेडीयू अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और वह 11 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि, जेडीयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, वह 15 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी अपनी पांचों सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, एनडीए में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी उतारे थे.
बीजेपी को हो रहा है बड़ा नुकसान
बीजेपी को कई हिंदी भाषी राज्यों में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ दक्षिण के राज्य कर्नाटक में जहां बीजेपी मजबूत स्थिति में थी, वहां भी उसे नुकसान होता नजर आ रहा है. जिन राज्यों में बीजेपी नीत एनडीए को नुकसान हो रहा है, उसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन ने दिया नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर