मुजफ्फरपुर: कुढ़नी विधानसभा सीट (Kurhani Assembly By Elections) पर पांच दिसंबर को उप चुनाव होना है. जेडीयू ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी कर दी है. महागठबंधन से जेडीयू (JDU) ने मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwaha) को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह सीट आरजेडी (RJD) की थी लेकिन यहां से जेडीयू ने तैयारी की है. रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे बिहार सरकार (Bihar Government) में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने कुढ़नी में जीत का दावा किया और कहा कि जो गलती गोपालगंज में हुई थी वो यहां नहीं करेंगे.


अशोक चौधरी ने कहा कि गोपालगंज में महागठबंधन की सीट के कैलकुलेशन में गलती की वजह से वो सीट हम हार गए. वो गलती कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में नहीं होगी. उन्होंने मनोज कुशवाहा को अच्छा नेता बताया. कहा कि कुशवाहा यहां से चुनाव भी जीत चुके हैं. इस बार भी मनोज कुशवाहा ही चुनाव जीतेंगे. अशोक चौधरी ने कहा कि महागठबंधन की गलती की वजह से गोपालगंज में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है लेकिन अब वह चुनाव नहीं जीत पाएंगे.


ओवैसी को बताया बीजेपी की बी टीम


वहीं लगातार एआईएमआईएम के चुनाव लड़ने पर महागठबंधन के हो रहे घाटे को लेकर अशोक चौधरी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताया. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी को जिताने के लिए ही चुनाव लड़ते हैं. गोपालगंज के चुनाव के बाद मुस्लिम भाई लोग अब यह सीख चुके हैं कि एआईएमआईएम केवल मुस्लिम वोटों में बिखराव लाकर बीजेपी को जिताने का काम करती है. मगर अब उनके बहकावे में नहीं आएगी. बीजेपी की मदद नहीं होने देगी.


वहीं शराब मामले में मनोज कुशवाहा के वायरल हो रही तस्वीर को लेकर जब मीडिया ने अशोक चौधरी से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह पुरानी तस्वीर है. बिहार में शराबबंदी के बाद एक करोड़ लोगों ने शराब छोड़ी है. मनोज कुशवाहा भी उसी में से एक होंगे. कहा कि इससे पता चलता है कि बीजेपी किस तरह की राजनीति करती है.


यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Kidney Transplant: ...तो इसलिए रोहिणी आचार्य दे रहीं अपनी किडनी, तेजस्वी यादव ने सब कुछ बता दिया