'दस्तखत कितना लंबा करती हैं, बजट कहां समझ आएगा...', राबड़ी देवी पर ये क्या बोल गए ललन सिंह?
Lalan Singh Targets RJD Rabri Devi on Budget: ललन सिंह ने राबड़ी देवी के बजट वाले बयान पर तंज कसा है. कहा कि अब राबड़ी देवी भी बजट पर प्रतिक्रिया दे रही हैं.
Lalan Singh Targets RJD Rabri Devi on Budget: लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश होने के बाद बिहार में बयानों का दौर लगातार जारी है. सत्ता पक्ष बजट से खुश है तो बिहार में विपक्ष के नेता इसके विरोध में हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह कुर्सी बचाने के लिए बजट है. राबड़ी देवी की प्रतिक्रिया पर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने हास्यास्पद बयान देते हुए तंज कसा. कहा कि उनको बजट कहां से समझ में आएगा. दस्तखत कितना लंबा करती हैं, वो देखिए. ललन सिंह का ये बयान बीते मंगलवार (23 जुलाई) का है.
ललन सिंह ने राबड़ी देवी के बजट वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अब राबड़ी देवी भी बजट पर प्रतिक्रिया दे रही हैं. उन्होंने कहा कि बिहार से हम लोग की मांग थी कि विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए या विशेष पैकेज दिया जाए. जो बजट आया है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है उसमें बिहार के लिए पैकेज की भरमार है.
#WATCH | On #UnionBudget2024, Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "We had demanded special status or special package for Bihar. Today's Budget has an abundance of package for Bihar. Whatever sector you look at - be it strengthening infrastructure or developing tourism… pic.twitter.com/uOGEzuw4Uf
— ANI (@ANI) July 23, 2024
ललन सिंह ने कहा कि चाहे जिस क्षेत्र में देखा जाए, इंफ्रास्ट्रक्चर की बात हो, पर्यटन को विकसित करना हो, सिंचाई के क्षेत्र में, हर क्षेत्र में योजनाओं की भरमार है. बिहार के विकास का दर और बढ़ेगा. बिहार तो वैसे ही दोहरे विकास दर के साथ पिछले कई सालों से है. इस बजट से बिहार का विकास और ज्यादा होगा.
राबड़ी देवी ने क्या कहा है?
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बजट पर कहा है कि केंद्र सरकार ने बिहार को जो दिया है वह सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए है. राबड़ी देवी ने कहा है कि अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार को इसलिए ज्यादा पैसा दिया गया ताकि नीतीश कुमार भाग ना सकें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार को विकसित बनाना है तब उनकी मांग थी कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. उस विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए.
यह भी पढ़ें- बिहार में अभी तक कितने एक्सप्रेसवे थे? क्या होते हैं इसके फायदे? क्या-क्या मिलती है सुविधा? जानें