(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: अजीत डोभाल के बयान पर विजय चौधरी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'यह तो बीजेपी का हिडेन एजेंडा...'
Vijay Chowdhary Statement: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के महात्मा गांधी पर दिए गए बयान पर जेडीयू नेता विजय चौधरी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने इसे दुर्भावनापूर्ण बताया.
पटना: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने शनिवार को एक समारोह में कहा कि नेताजी अकेले ऐसे व्यक्ति थे जो महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को चुनौती देते थे और अगर नेताजी जिंदा होते इस देश का विभाजन नहीं होता. इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी (Vijay Choudhary) ने डोभाल के बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि इससे से तो यही निष्कर्ष निकलता है कि गांधी के कारण देश का विभाजन हुआ और नेताजी अगर रहते तो गांधी की बात नहीं चलती. यह बिल्कुल दुर्भावनापूर्ण है और गांधी को छोटा दिखाने की नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी का यह हिडेन एजेंडा है.
'गांधी को अपमानित करने की कोशिश बीजेपी द्वारा की जा रही है'
विजय चौधरी ने कहा कि गांधी को अपमानित करने की कोशिश बीजेपी द्वारा की जा रही है. बीजेपी अधिकारियों के माध्यम से गांधी को अपमानित कर रही है. बीजेपी का हिडेन एजेंडा है कि गांधी की स्मृति को भारत से खारिज कराना. बीजेपी यह सोचती है कि गांधी की वजह से भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन पाया.
23 जून को होने वाले विमर्श में सकारात्मक नतीजा निकलेगा- विजय चौधरी
23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक को लेकर वित्त मंत्री ने कहा विपक्षी नेताओं की बात अगर छोड़ दीजिए तो भी सारा देश मान चुका है कि विपक्ष अगर एकजुट हो जाए तो बीजेपी सत्ता में नहीं आ पाएगी. 23 जून को होने वाले विमर्श में सकारात्मक नतीजा निकलेगा. प्रदेशों के अंदर क्षेत्रीय दलों के बीच संघर्ष लगा रहता है. दोनों के बीच संवेदनशीलता रहती है और इसी को लेकर विपक्षी एकता की बैठक में निष्कर्ष निकलेगा कि इस तरह की परिस्थिति में कैसे हम लोग एकजुट होकर बीजेपी का सामना करेंगे, ये विपक्षी दल की बैठक इसी का प्रयास है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में बिहार, डीएम ने जारी किए आदेश, जानें कब तक मिल सकती है राहत?