पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बिहार दौरा के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. जेडीयू (JDU) अमित शाह के आरोपों पर जमकर पलटवार कर रही है. वित्त मंत्री मंत्री विजय चौधरी (Vijay Choudhary) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जेडीयू से गठबंधन करने के लिए अमित शाह के पास कोई आवेदन लेकर गया है क्या? जेडीयू से गठबंधन नहीं होगा, दारवाजे बंद हैं. यह अमित शाह का बार-बार बोलना दिखाता है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बिना काम नहीं चलने वाला है. बिहार में दंगा फैलाने की कोशिश की गई लेकिन मुस्तैदी से रोक लिया गया.


अमित शाह पर साधा निशाना


मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आए, हमदर्दी होती तो शांति के लिए अपील करते. एक बार भी वह ऐसा नहीं किए. बिहार में दंगा फैल नहीं सका क्योंकि बिहार सरकार में जीरो टॉलरेंस की नीति है. बिहार नीतीश मॉडल पर चलता है. यहां समाज में आपसी भाईचारा है. अमित शाह गलत भाषा का प्रयोग किए, उन्होंने कहा कि उल्टा लटका देंगे, सीधा कर देंगे. अमित शाह बेचैनी वाली भाषा बोल रहे है. 2024 चुनाव को लेकर राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं.


उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो रही है- वित्त मंत्री 


वित्त मंत्री ने आगे कहा कि सदन के अंदर बीजेपी के लोग कुर्सी पटक रहे हैं, वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं. जनता समझ रही है कि कौन पार्टी जनता के हित के लिए काम कर रही है और कौन तनाव फैला रही है. युवाओं के दिमाग में सांप्रदायिक बातें डाली जा रही, हैं, लोग सचेत हो जाए. राज्य सरकार को बदनाम करने और नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है  अमित शाह सीएम नीतीश से बातचीत नहीं किए, गवर्नर से बात किए. जिन लोगों ने हिंसा भड़काई है और उपद्रव किया है, उनकी पहचान हो चुकी है. उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो रही है.


ये भी पढ़ें: Nalanda Violence: मुसलमान सारथी के रथ पर सवार थे भगवान राम, हिंसा और नफरत के बीच ये खबर सोचने पर कर देगी मजबूर