Bihar Land Survey: जमीन सर्वे को लेकर है कन्फ्यूजन? मंत्री विजय चौधरी ने लोगों की सहूलियत के लिए दिए बड़े फरमान
Bihar Land Survey News: बिहार के जेडीयू मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार शरीफ में बैठक कर जमीन सर्वे को लेकर दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सर्वे को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
![Bihar Land Survey: जमीन सर्वे को लेकर है कन्फ्यूजन? मंत्री विजय चौधरी ने लोगों की सहूलियत के लिए दिए बड़े फरमान JDU Vijay Kumar Choudhary big order regarding Bihar Land Survey in Nalanda ann Bihar Land Survey: जमीन सर्वे को लेकर है कन्फ्यूजन? मंत्री विजय चौधरी ने लोगों की सहूलियत के लिए दिए बड़े फरमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/7092705d317e9872bd867062bea06a241726051968984624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Land Survey: बिहार सरकार के जेडीयू मंत्री विजय कुमार चौधरी बुधवार को बिहार शरीफ पहुंचे. उन्होंने जिले के बीस सूत्री सदस्यों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए. वहीं, बिहार में हो रहे जमीन सर्वे पर उन्होंने साफ साफ कहा कि ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है इसलिए हमने अधिकारी को निर्देश दिया है कि जमीन सर्वे में जो भी कागजात लग रहे हैं उसके बारे में लोगों को जागरूक करें. हर प्रखंड में बैनर पोस्टर लगाया जाए और उसमे यह दर्शाया जाए कि जमीन सर्वे में किस कागजात का उपयोग है ताकि ग्रामीणों को कोई दिक्कत नहीं हो. उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि इसकी निरीक्षण ब्लॉक में जाकर करते रहें. सरकार जमीन सर्वे कराना चाहती है वह लोगों के हित में है.
बिहार शरीफ में जेडीयू मंत्री विजय चौधरी ने की बैठक
वहीं, बीस सूत्री सदस्यों की बैठक में जिले के सभी अधिकारी, सांसद, विधायक और मंत्री श्रवण कुमार के प्रतिनिधि मौजूद रहे. जिले में चल रहे योजना कर बारे में मंत्री विजय चौधरी ने जानकारी ली और जिस विभाग में समस्या की शिकायत आई उस विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया. मीटिंग करने के बाद मंत्री ने बिहार शरीफ के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस किए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के देख रेख में बेहतर काम किया जा रहा है.
प्रशांत किशोर पर क्या बोले विजय चौधरी?
प्रशांत किशोर ने कहा था कि एक साल में बेरोजगारी हटा देंगे. इस पर जेडीयू मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर किसके साथ कितने तरह का काम किए हैं ये सभी को पता है. वहीं, बीती रात बिहार शरीफ में अस्थवां प्रखंड के जेडीयू नेता और प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद समेत 14 लोगों को एक मकान में जुआ खेलते पकड़ा गया. इस मामले पर उन्होंने कहा कि गलत काम जो करे या हमारी पार्टी का हो या हमारे परिवार का हो वो कानून से नहीं बच सकता है. कार्रवाई होगी.
ये भी पढे़ं: तेजस्वी यादव ने फिर किया ऐलान, सरकार बनी तो फ्री देंगे 200 यूनिट बिजली, जानिए BJP ने क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)