Lalan Singh News: ललन सिंह के इस्तीफे की चर्चा पर JDU का बयान आया, विजय कुमार चौधरी ने बताई पूरी बात
Lalan Singh Resignation: विजय कुमार चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव सामने है. बिहार में बाद में विधानसभा चुनाव भी है. तैयारी करनी है. 29 दिसंबर को बैठक होगी उसमें चर्चा होगी.
![Lalan Singh News: ललन सिंह के इस्तीफे की चर्चा पर JDU का बयान आया, विजय कुमार चौधरी ने बताई पूरी बात JDU Vijay Kumar Choudhary Refuted on the Discussion of Lalan Singh Resignation ANN Lalan Singh News: ललन सिंह के इस्तीफे की चर्चा पर JDU का बयान आया, विजय कुमार चौधरी ने बताई पूरी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/85db82eb3a3098c84e1e70935ebaf1af1703580246562169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के इस्तीफे की चर्चा मंगलवार (26 दिसंबर) को सामने आते ही सियासी गलियारे में कई तरह की बातें होने लगीं. मीडिया में ललन के इस्तीफे की चल रही खबरों को बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने गलत बताया. जेडीयू कोटे के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यालय से ऐसी कोई जानकारी नहीं है, ना ऐसी कोई चर्चा है.
29 दिसंबर की बैठक में तैयारी पर बनेगी रणनीति
विजय कुमार चौधरी मंगलवार को मीडिया से बात कर रहे थे. इसी क्रम में ललन सिंह के इस्तीफा दिए जाने की चर्चा पर सवाल किया गया. इस पर विजय चौधरी ने कहा कि यह अफवाह है. मीडिया में खबर चल रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सामने है. बिहार में बाद में विधानसभा चुनाव भी है. तैयारी करनी है. क्या रणनीति रहेगी इस पर चर्चा के लिए दिल्ली में 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी.
जेडीयू में अंदरूनी कलह नहीं: विजय चौधरी
विजय चौधरी ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन में काफी पार्टियां हैं. सीट शेयरिंग के लिए बैठक हो रही है. जेडीयू में कोई अंदरूनी कलह नहीं है. हम जो बोल रहे हैं वही सही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला जल्द सुलझा लिया जाएगा.
बता दें ऐसी खबर आ रही है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है. 29 दिसंबर को दिल्ली की होने वाली जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है. सवाल उठने लगा है कि क्या जेडीयू के अंदर सब ठीक नहीं चल रहा है? फिलहाल ललन सिंह के इस्तीफे की खबर का विजय कुमार ने खंडन कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Lalan Singh Resign: राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले इस्तीफा देंगे ललन सिंह! बिहार की सियासत से बड़ी खबर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)