Bihar Politics: 'नीतीश कुमार के सामने कोई खड़ा नहीं हो सकता', सीवान में खूब बोले विजय चौधरी
JDU Politics: जेडीयू सम्मेलन में मंत्री विजय चौधरी ने सीवान में कहा कि 2005 और 2010 में हुए समर्थन को 2025 में भी दिखाएं. वहीं, इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला.

Bihar Politics: सीवान में आज (30 नवंबर) शनिवार को जिला परिषद के कैंपस में जेडीयू ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें चल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोई हम लोगों के नेता नीतीश कुमार के सामने खड़ा नहीं हो सकता है. पहले का खौफनाक मंजर था लेकिन अब तो आप लोग नीतीश कुमार के राज्य में बिल्कुल सुरक्षित हैं. वहीं, उन्होंने पुराने दिन को याद करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
विपक्ष पर विजय चौधरी का हमला
मंत्री विजय चौधरी ने मंच से यह कहा कि जिस तरीके से 2005 और 2010 में आप लोगों ने जमकर नीतीश कुमार को सपोर्ट किया था ठीक उसी तरीके से 2025 में भारी बहुमत के साथ सपोर्ट करें. आने वाले 50 साल तक लोग याद रखें कि नीतीश कुमार के जैसा कोई नेता नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि जो भीड़ है इस भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि आप लोगों का मूड बना चुके हैं और आज का माहौल देखने से पता चल रहा है कि 2025 में आप लोग क्या करने वाले हैं.
कार्यकर्ता ही जदयू का आधार हैं।
— Vijay Kumar Choudhary (@VijayKChy) November 30, 2024
आज सिवान में आयोजित जदयू के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में नीतीश सरकार की न्याय के साथ विकास की नीतियों एवं उपलब्धियों के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों की चर्चा की। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।… pic.twitter.com/Yl6ojsXHTM
सम्मेलन में कई दिग्गज रहे मौजूद
बता दें कि सीवान के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री विजय चौधरी के साथ शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, भागलपुर के सांसद अजय मंडल व सीवान की सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता और कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी.
ये भी पढ़ें: Tirhut Graduates Election: तिरहुत स्नातक चुनाव से पहले जन सुराज में फूट, हो गया बड़ा खेला, जानें मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

