'BJP का CM फेस सम्राट चौधरी' वाले मुद्दे पर JDU ने दिखाई नरमी, कहा- यह तय करने में नहीं होने वाली है उनको परेशानी
Bihar Politics: सम्राट चौधरी इन दिनों मुख्यमंत्री चेहरा को लेकर चर्चा में आ गए हैं. वहीं, इसको लेकर जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है.
!['BJP का CM फेस सम्राट चौधरी' वाले मुद्दे पर JDU ने दिखाई नरमी, कहा- यह तय करने में नहीं होने वाली है उनको परेशानी JDU Vijay Kumar Choudhary statement on 'BJP CM face Samrat Choudhary ann 'BJP का CM फेस सम्राट चौधरी' वाले मुद्दे पर JDU ने दिखाई नरमी, कहा- यह तय करने में नहीं होने वाली है उनको परेशानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/b3a2d0edce6fc44da576eead2a32872b1683121222743624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: जिले के सर्किट हाउस में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) बुधवार को पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बीजेपी का सासाराम (Sasaram News) में महाधरना के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति निर्दोष या दोषी है. बीजेपी (BJP) के नेता को इसके लिए अधिकारियों को प्रमाण देना चाहिए. इसके बाद जांच कर दी जाएगी. एक तरफा अपने मन से किसी को दोष और निर्दोष घोषित नहीं करना चाहिए. वहीं, सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरा वाले मुद्दा पर उन्होंने कहा कि हमलोग को इतना पता है कि बीजेपी को ये परेशानी नहीं होने वाली है कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा? ये तय तो तब करने की बारी आएगी जब बिहार की जनता उन्हें मौका देगी.
'सरकार न किसी को फंसाती है और न किसी को बचाती है'
नालंदा लोकसभा से मुख्यमंत्री चुनाव लड़ेंगे? इस पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सांसद एक ऑफर दिए है अब इसके बारे में निर्णय मुख्यमंत्री ही लेंगे और अभी तो मुख्यमंत्री की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने की ऐसी बात नहीं आई है. वहीं, सम्राट चौधरी के सासाराम में महाधरना सवाल पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अनेक बार कह चुके हैं कि हम लोगों की सरकार न्याय पर विश्वास रखती है और न किसी को फंसाती है और न किसी को बचाती है. सरकार की नीति की खामी नहीं है. सरकार जांच करेगी उसमें जो दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध करवाई होगी.
गिरिराज सिंह ने नारे लगवाए थे
सम्राट चौधरी को लेकर गिरिराज सिंह के बयान पर वित्त मंत्री ने कहा कि हमलोग को तो मालूम है की बिहार की जनता मौका ही नहीं देने जा रही है. नाम तय करने में बीजेपी अनावश्यक परेशान हैं. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को बेगूसराय में कहा कि लोगों की मांग है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जैसा बिहार का सीएम हो. सम्राट चौधरी जिस दिन से अध्यक्ष बने हैं नारे लग रहे हैं कि वह बिहार के अगले सीएम होंगे. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से नारे भी लगवाए. खुद कहा कि बिहार का सीएम कैसा हो इस पर लोगों ने जवाब दिया सम्राट चौधरी जैसा हो.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'PM उम्मीदवार हो सकते हैं नीतीश', जेडीयू सांसद का बड़ा बयान, RJD ने बताया अपना स्टैंड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)