पटना: भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission, India) ने शनिवार को यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इधर, तारीखों के एलान के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार में भी यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. प्रदेश के कैमूर जिला के भभुआ पहुंचे मंत्री जमा खान (Jama Khan) ने रविवार को कहा कि पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी. मंत्री के अनुसार पार्टी अगर बिना गठबंधन के उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ती है, तो भी 20 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी. वहीं, पासा पलटने में अहम रोल होगा. 


अकेले चुनाव लड़ने की है तैयारी 


दरअसल, कैमूर जिला के भभुआ स्थित सर्किट हाउस पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू भी चुनाव लड़ेगी. अकेले ही पार्टी ने चुनाव लड़ने की तैयारी करना शुरू कर दी है. अगर पार्टी अकेले भी चुनाव लड़ती है, तो 20 सीट किसी भी तरह जीत जाएगी. रही बात गठबंधन की तो पार्टी के बड़े नेता इस पर विचार कर रहे हैं. अगर पार्टी का गठबंधन किसी के साथ हुआ तो ठीक है. नहीं तो जेडीयू अकेले ही उत्तर प्रदेश में पासा पलटने के लिए तैयार है. हम लोग भी पूरी तैयारी कर रहे हैं. 


CJI ने शराबबंदी को बताया अदूरदर्शी तो CM नीतीश के मंत्री ने इस अंदाज में उठाया सवाल, पढ़ें- क्या कुछ कहा 


ललन सिंह ने कही थी ये बात 


बता दें कि बीते दिनों जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने बताया था, " बीजेपी ने जेडीयू के साथ चुनाव लड़ने पर सहमति दी है. इस बात की सूचना पार्टी को केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने दी है. यूपी चुनाव संबंधित बातचीत करने और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन पर वार्ता करने के लिए उन्हें ही अधिकृत किया गया है."


जेडीयू ने सौंप दी है सूची


ललन सिंह ने कहा था कि आरसीपी सिंह ने सूचना दी है कि यूपी में बीजेपी जेडीयू के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. ऐसे में जेडीयू ने सीटों की सूची बीजेपी को सौंप दी है. पार्टी की ओर ले उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को सूची सौंपी गई है. सीटों पर समझौते की बातचीत भी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह करेंगे.


यह भी पढ़ें -


Omicron in Bihar: पटना सहित बिहार के सात जिलों में ओमिक्रोन की पुष्टि, देखें- कहीं आपका जिला भी तो लिस्ट में शामिल नहीं


Bihar Weather Update: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश व ओले गिरने के आसार, विभाग ने जारी किया अलर्ट