पटना: जेडीयू (JDU) ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) का पत्ता काट दिया है. पार्टी ने झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक खिरू महतो को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. बता दें कि बिहार में जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्र में मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh), आरजेडी की मीसा भारती (Misa Bharti) समेत कई दिग्गजों की सीटें खाली हो रही हैं. इसमें जेडीयू कोटे की एक सीट खाली हो रही है. वहीं, राज्यसभा उम्मीदवार के नाम को लेकर पार्टी के अंदर कई दिनों से मंथन चल रहा था.


हालांकि, यह तो पहले से ही तय माना जा रहा था कि जेडीयू इस बार आरसीपी सिंह को राज्यसभा नहीं भेज रहा है, लेकिन इस हफ्ते दिल्ली से लेकर पटना तक आरसीपी ने काफी जोर लगाया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई नेताओं से मुलाकात की, पर अंत में जेडीयू ने उनका पत्ता काटते हुए झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक खिरू महतो को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. बता दें कि खिरु झारखंड में भी बिहार की तरह शराबबंदी कानून लागू करने की मांग करते रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Karkatgarh Waterfall Kaimur: कैमूर पहुंचे बिहार के CM नीतीश कुमार, ईको टूरिज्म के रूप में विकसित होगा करकटगढ़


कौन हैं खिरू महतो


1953 में हजारीबाग में जन्मे खिरू महतो झारखंड के पूर्व विधायक रहे हैं. वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मांडू सीट से इन्होंने जीत दर्ज की थी. जनता दल यूनाइटेड के टिकट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. सितंबर 2021 में इन पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी थी. खीरू के साथ गुलाब महतो को प्रदेश उपाध्‍यक्ष बनाया गया था. इन दोनों को यह जिम्मेदारी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सौंपी थी.


राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 10 जून को होगा चुनाव


गौरतलब है कि बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होना है. राज्यसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना पहले ही जारी हो चुकी है और फिलहाल नामांकन दाखिल करने का काम शुरू है. राज्यसभा चुनाव के लिए 31 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी और तीन जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. 10 जून को सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक वोटिंग होगी. वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी.


ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav ने पत्‍नी राजश्री को खिलाया 'बिहारी पान', परिवार के साथ पार्टी करने निकले थे दोनों