Bihar News: जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने रविवार (22 दिसंबर) को इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस पर अंबेडकर के नाम पर सिर्फ सियासत करने का आरोप लगाया है. दरअसल, संजय झा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में राजनीतिक मुद्दों पर स्पष्ट और तीखे बयान दिए. 


उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व, एनडीए की रणनीति, विपक्षी दलों के रवैये और बिहार में विकास कार्यों को लेकर अपनी बात रखी. साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.


नीतीश कुमार का नेतृत्व और एनडीए का भविष्य
संजय झा ने स्पष्ट किया कि 2025 में भी एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है और 2025 में भी यही स्थिति रहेगी. लोकसभा चुनाव के प्रचार में भी हम घूम रहे थे." उन्होंने 15 जनवरी से शुरू होने वाली एनडीए की जिला-स्तरीय बैठकों का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें सभी पांच घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.


अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए संजय झा ने कहा, "गुरिल्ला टैक्टिक्स से राजनीति चलाने वाले केजरीवाल का बिहारी समाज के प्रति दुराग्रह जगजाहिर है. कोरोना काल में उन्होंने बिहारियों को बसों में भरकर बॉर्डर पर छोड़ दिया. नीतीश कुमार ने तब शिविर लगाकर सभी को घर भेजा." 


दरअसल केजरीवाल ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर गहराई से विचार करने की बात कही थी जिसे लेकर उन्होंने नीतीश कुमार के नाम एक चिट्ठी लिखी थी. इसी के जवाब में संजय झा ने चिट्ठी लिख कर जवाब भी दिया था. 


उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए सवाल उठाया कि जो केजरीवाल दलितों और पिछड़ों की राजनीति की बात करते हैं, उन्होंने अब तक किसी दलित या पिछड़े व्यक्ति को राज्यसभा क्यों नहीं भेजा.


इंडिया गठबंधन पर तीखा वार
संजय झा ने इंडिया गठबंधन की बैठकों को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जातीय जनगणना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कांग्रेस और अन्य दलों ने कभी सक्रियता नहीं दिखाई. मुंबई बैठक में सिर्फ नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया. बाकी दल सिर्फ दिखावे में शामिल हैं. 
 
'कांग्रेस सिर्फ बाबा साहेब का नाम लेती है'
संजय झा ने कांग्रेस की राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा, "अंबेडकर को भारत रत्न तब मिला जब जनता दल की सरकार थी. कांग्रेस सिर्फ अंबेडकर का नाम लेती है, लेकिन उनके विचारों पर कोई काम नहीं करती." उन्होंने यह भी कहा कि संविधान को लेकर कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है.


बीपीएससी और तेजस्वी यादव पर जवाब
बीपीएससी और शिक्षकों की बहाली को लेकर विपक्ष की आलोचना का जवाब देते हुए संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में सभी नियुक्तियां पारदर्शिता के साथ हुई हैं. जो लोग आज प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं, उनके कार्यकाल में बीपीएससी के चेयरमैन तक जेल गए थे। हमारी सरकार जो उचित होगा, वह करेगी। इसे राजनीतिक रंग देना सही नहीं है.


दिल्ली चुनाव पर क्या कहा?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए की रणनीति संजय झा ने यह भी बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच बातचीत जारी है. उन्होंने कहा कि हम पिछली बार भी साथ लड़े थे और इस बार भी मिलकर लड़ेंगे. सीट बंटवारे पर चर्चा जारी है.