टिकट कटने के गम में रो पड़े जदयू के जिलाध्यक्ष, कहा- बीजेपी के विधायकों को हराने का करूंगा काम
कैमुर के पूर्व विधायक सह जदयू के जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद पटेल अपने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रो पड़े. रोते हुए बोल पड़े कि हम और हमारे कार्यकर्ता बीजेपी के चारों विधायक को हराने का काम कैमूर में करेंगे.
पटना: टिकट कटने का गम कुछ ऐसा हुआ कि कैमुर के पूर्व विधायक सह जदयू के जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद पटेल अपने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रो पड़े. रोते हुए बोल पड़े कि हम और हमारे कार्यकर्ता बीजेपी के चारों विधायक को हराने का काम कैमूर में करेंगे.
ये क्या बोल गए नेताजी
दरअसल नेताजी का दर्द ये था कि इनको वर्चुअल रैली में आश्वासन मिला था कि आपको नेतृत्व करने मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए जिलाध्यक्ष महोदय ने अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से माफी मांगने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और कहा अब कोई भी पार्टी के लोग खड़े होंगे हमें इस गठबंधन के और लोगों का नेतृत्व मंजूर नहीं है. हम जदयू में बिना इस्तीफा दिए बीजेपी को कैमूर जिले में हराने का काम करेंगें. अगर पार्टी चाहे तो हमको निकाल सकती है. लेकिन मैं पार्टी से इस्तीफा नहीं दूंगा. नेताजी 10 सालों से जदयू में कार्य कर रहे हैं , और 4 बार विधायक भी रह चुके हैं.
नेताजी को गुस्सा किस बात की
कैमुर के पूर्व विधायक सह जदयू के जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद पटेल का कहना है कि यह कैसी गठबंधन है जहां पर चारों विधायक की सीट है बीजेपी के पास, दो एमएलसी की सीटें बीजेपी के पास ,और एक सांसद की सीट भी बीजेपी के पास चली गई. ऐसे में हम किस काम के.