भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा से विधायक गोपाल मंडल आएदिन सुर्खियों में रहते हैं. सीएम नीतीश के बाहुबली विधायक के अपने अटपटे बयानों की वजह से अक्सर विवाद में रहते हैं. इसी क्रम में फिर एक बार जेडीयू विधायक गोपाल मंडल सुर्खियों में हैं. इस बार किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि अपने डांस की वजह से वो चर्चाओं में हैं.


भोजपुरी गाने पर डांस कर रही थी डांसर


दरअसल, बीते दिनों वे नवगछिया में शिवरात्रि के अवसर आयोजित एक जागरण में शामिल होने गए थे. प्रोग्राम में डांसर स्टेज पर भोजपुरी भक्ति गाने पर डांस कर रही थी. इसी दौरान जेडीयू विधायक उत्साहित हो गए और डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाए. जागरण में महिला डांसर के साथ विधायक जी के ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


विधायक प्रतिनिधि ने दी सफाई


इधर, गोपालपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती ने पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम था, जागरण का आयोजन किया गया था, भक्ति गीत बज रहे थे. ऐसे में विधायक जी ने लोगों को भक्ति के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए डांस किया. इसमें कोई खराबी नहीं है.


उन्होंने कहा कि हमारे अराध्य महादेव हैं. उनके बारे में शास्त्रों में लिखा गया है कि उन्होंने समय-समय पर तांडव नृत्य किया था. भगवान कृष्ण समेत कई आराध्यों ने भी अपने नृत्य क्षमता का समय-समय पर प्रदर्शन किया है. ऐसे में अगर हम इंसान होकर नृत्य करते हैं तो इसमें क्या खराबी है.