फिर एक बार स्थगित की गई JDU की वर्चुअल रैली, जानें अब किस तिथि को की जाएगी आयोजित
जेडीयू की वर्चुअल रैली अब 6 सितंबर की जगह 7 सितंबर को होगी. इस बात की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र प्रसाद सिंह ने पत्र जारी कर दी है.
पटना: जेडीयू के वर्चुअल रैली की तिथि फिर एक बार बढ़ा दी गई है. यह दूसरी बार है जब वर्चुअल रैली को स्थगित किया गया है. बता दें कि जेडीयू की वर्चुअल रैली अब 6 सितंबर की जगह 7 सितंबर को होगी. इस बात की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र प्रसाद सिंह ने पत्र जारी कर दी है.
प्रणव मुखर्जी के निधन की वजह से स्थगित
पार्टी की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन की वजह से इस सप्ताह पूरे राष्ट्र में राजकीय शोक के कारण पार्टी की ओर से पूर्व से निर्धारित 6 सितंबर को 11:30 बजे से आयोजित होने वाले पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के "निश्चय संवाद" कार्यक्रम की तिथि एक दिन बढ़ाते हुए 7 सितंबर को 11:30 बजे की जाती है.
7 अगस्त को होने वाली थी रैली
बता दें कि इससे पहले 7 अगस्त जेडीयू की वर्चुअल रैली होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी और बाढ़ को देखते हुए रैली रद्द को कर दिया गया था. अब 7 सितंबर को वर्चुअल रैली प्रस्तवित है, जिसमें नीतीश कुमार पार्टी की चुनावी तैयारी को लेकर बिहार के लोगों से बात करेंगे.
जेडीयू ने तैयार की डिजिटल प्लेटफार्म
बता दें कि जेडीयू ने जेडीयू लाइव नाम से एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिसका उद्घाटन दो सितंबर को होगा. जल संसाधन विभाग मंत्री संजय झा की टीम ने यह पोर्टल तैयार किया है. इस रैली में पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से जुड़ने का इंतजाम किया गया है. जेडीयू लाइव प्लेटफॉर्म के जरिए एक लाख 25 हजार लोगों से ज्यादा लोगों को जोड़ने की बात है. फेसबुक, ट्विटर समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोग वर्चुअल रैली में जुड़ेंगे.