जहानाबाद: जिले में भूमि विवाद में लोगों ने अपने ही परिवार के वृद्ध की लाठी-डंडे और बंदूक के कुंदे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना भेलावर ओपी क्षेत्र के मुरासा गांव की है. मिली जानकारी अनुसार, 71 वर्षीय वृद्ध रामा शर्मा अपने खेत में फसल देखकर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर अपने ही परिवार के पोते और भतीजों ने रामा शर्मा को गांव के पास घेरकर लाठी-डंडे और बंदूक के कुंदे से मारकर अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए.
इलाज के दौरान हुई मौत
इधर, घटना की सूचना पाकर आनन-फानन वृद्ध के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद भेलावर ओपी की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद से गांव में दोनों गुटों के बीच तनाव का माहौल है.
परिजनों ने भूमि विवाद में हत्या की कही बात
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी रामकिनारी देवी और बेटे शैलेश ने बताया कि रामा शर्मा और उनके परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर आज अचानक रामा शर्मा अकेले पकड़ कर उनके पट्टीदारों ने घेर कर उनकी इस कदर पिटाई कर दी कि उनकी मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि हम लोग घर पर नहीं थे. जब हम लोगों को सूचना मिली तो आए तो देखा कि इनके शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान हैं और उनकी मौत हो चुकी है.
आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
इस संबंध में भेलावर ओपी के पुलिस अधिकारी उमेश चौधरी ने बताया कि मृतक शरीर पर कई जख्म के निशान हैं, जिससे लगता है कि एक तरफा की गई मारपीट के दौरान रामा शर्मा की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस छानबीन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.