Jehanabad News: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, नाराज लोगों ने CO तक को नहीं बख्शा
अंचलाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुर्था डीह स्थित राय बहादुर कॉलेज के समीप कुछ ग्रामीण जबरन बांस बल्ला गाड़ कर जमीन कब्जा कर रहे हैं. सूचना के आलोक में कार्रवाई के दौरान हमला हुआ है.
![Jehanabad News: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, नाराज लोगों ने CO तक को नहीं बख्शा Jehanabad: Attack on police team that went to remove encroachment, angry people did not spare even CO ann Jehanabad News: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, नाराज लोगों ने CO तक को नहीं बख्शा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/acb8b99c9ffa82ac5f944416a3c72587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में रविवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया. आशियाना उजड़ने से नाराज लोगों ने मखदुमपुर के अंचलाधिकारी और टेहटा ओपी की पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. पूरे मामले में मखदुमपुर के सीओ ने टेहटा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है और दोषियों पर कार्रावई की मांग की है.
अतिक्रमण की मिली थी सूचना
बता दें कि मखदुमपुर अंचलाधिकारी को टेहटा ओपी क्षेत्र के कुर्था डीह स्थित एक कॉलेज की जमीन पर अवैध रूप से झोपड़ी बनाने की शिकायत मिली थी. ऐसे में वो पुसिल टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने और हटाने गए थे. लेकिन नाराज लोगों ने उनपर हमला कर दिया. इस दौराम किसी तरह अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.
Bihar News: सुंदर लड़की देख फेसबुक पर शख्स ने की थी दोस्ती, फिर हुआ कुछ ऐसा कि अब पीट रहा सिर
पूरे मामले में क्या कहते हैं सीओ
इस बाबत अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुर्था डीह स्थित राय बहादुर कॉलेज के समीप कुछ ग्रामीण जबरन बांस बल्ला गाड़ कर जमीन कब्जा कर रहे हैं. सूचना के आलोक में जब मौके पर पहुंचकर कर लोगों को हटने की बात कही गई तो वे आक्रोशित हो गए और हाथापाई करने लगे. तभी कुछ ग्रामीण दूर जाकर ईंट-पत्थर भी चलाने लगे. फिलहाल पुलिस लोगों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ें -
हाथ में दारू की बोतल लिए थाने पहुंचा इंजीनियर, खोलने लगा SHO और चौकीदार के 'खेला' का पोल, फिर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)