जहानाबाद: भेलावर ओपी क्षेत्र के भरथुआ गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में झगड़ा छुड़ाने गए एक शख्स की मौत हो गई. घटना रविवार रात की है. किसी बात पर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की घटना को देख गांव का एक व्यक्ति अवध पासवान छुड़ाने गया था. बचाने में उसे चोट लगी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना में चार लोग जख्मी हुए हैं.


गंभीर चोट लगने से हुई शख्स की मौत


घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिछले साल भरथुआ गांव निवासी केवल पासवान की बेटी को इंटर की परीक्षा में प्रथम स्थान मिला था. इसके बाद उसे 25 हजार रुपये का स्कॉलरशीप मिला था. इसे लेकर चर्चा की जा रही थी. चर्चा के दौरान गोतिया के साथ उनका विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के परिजन आपस मे भिड़ गए और जमकर मारपीट करने लगे. यह देख अवध पासवान बीच-बचाव करने पहुंच गया था. बीच-बचाव के दौरान उसे गंभीर चोट लग गई और वो गिर पड़ा. सदर अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.


चार घायलों में दो युवतियां हैं शामिल


इस मारपीट की घटना में चार लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जख्मी चार लोगों में दो युवतियां भी शामिल हैं. सूचना मिलने के बाद कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंची. सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. यहां अवध पासवान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची भेलावर ओपी की पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है. भेलावर ओपी अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी किसी विवाद से जुड़ा है. जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा आज कर सकते हैं बड़ी घोषणा, MLC पद से इस्तीफा देने की चर्चा, बनाएंगे नई पार्टी?