जहानाबाद: पटना में बीजेपी के प्रदर्शन (BJP Protest) के दौरान पार्टी नेता विजय कुमार सिंह (Vijay Kumar Singh) की मौत की खबर जैसे उसके गांव जहानाबाद के कल्पा में पहुंची तो परिजन सदमे में चले गए. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. विजय कुमार सिंह के चाचा ने बताया आज सुबह ही वे पटना में प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गए थे. विजय के मोबाइल से ही रूपेश नाम के व्यक्ति ने फोन कर पहले घायल होने और बाद में मौत होने की सूचना दी. वहीं, उसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.


विजय सिंह के तीन बेटियां और एक बेटा है


विजय कुमार सिंह के पिता श्रीराम सिंह हाई स्कूल दाउदपुर से रिटायर्ड क्लर्क हैं. उनकी मां दुलेश्वरी देवी का कुछ साल पहले देहांत हो गया था. इस सूचना के बाद विजय सिंह की पत्नी पुष्पा देवी अचेत हो जा रही हैं. विजय सिंह के तीन बेटियां और एक बेटा है. विजय सिंह की राजनीतिक जीवन की शुरुआत बीजेपी में एक पंचायत अध्यक्ष के रूप में हुई थी. 2003 में वह बीजेपी के जहानाबाद प्रखंड के कल्पा के पंचायत अध्यक्ष थे.


विजय सिंह का ये रहा राजनीतिक सफर


2006 में वह जहानाबाद प्रखंड बीजेपी के अध्यक्ष बने. साथ ही साथ प्रखंड बीस सूत्री के उपाध्यक्ष भी बनाए गए थे. 2009 में विजय सिंह  बीजेपी के जहानाबाद के जिला मंत्री बने थे. 2011 में उन्हें जिला का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया था. 2019 में विजय सिंह को बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया. 2022 में विजय सिंह बीजेपी के जिला के महामंत्री बने थे.


पुलिस लाठीचार्ज में लगी थी गंभीर चोट


बता दें कि पटना के सड़कों पर मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं और पुलिस की बीच झड़प हो गई. पुलिस के लाठीचार्ज में कई बीजेपी नेताओं को गंभीर चोटें भी आई हैं. वहीं, मिली जानाकारी के अनुसार पुलिस के लाठीचार्ज से जहानाबाद के बीजेपी महामंत्री विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार आ गई है.


ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: पटना में विधानसभा मार्च के दौरान 'माननीयों' पर चलीं लाठियां! BJP के कई नेताओं को लगी चोटें