Jehanabad News: बहन के प्रेम विवाह से नाराज था भाई, बहनोई के सिर में दो गोली मारकर उड़ाया भेजा, जानें पूरा मामला
Bihar Crime News: मृतक की पहचान जहानाबाद के लालसे बिगहा गांव निवासी अरुण कुमार के रूप में की गई है. साला गाड़ी में पिछली सीट पर बैठा था. पीछे से ही गोली मारी गई है.
जहानाबाद: बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने अपने बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के खराट गांव के पास की है. मंगलवार (13 जून) को दिनदहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान जहानाबाद के लालसे बिगहा गांव निवासी अरुण कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि अरुण 2018 में आरा में जॉब करता था. इसी दौरान आरा की एक युवती कविता से प्यार हो गया. दोनों ने घर से भाग कर कोर्ट में जाकर अंतरजातीय विवाह कर लिया. घरवालों को पता चला तो युवती के परिजन भड़क गए. इसके बाद लड़के के खिलाफ आरा के थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद दोनों लड़का-लड़की एक साथ रहने लगे. इससे नाराज लड़की के परिजन लगातार लड़के के परिजनों को धमकी दे रहे थे. इसी बीच लड़की की बड़ी बहन की शादी तय हुई तो लड़की के घरवाले समझाकर युवती को मायके लेकर चले गए.
पीड़िता ने क्या कहा?
पीड़ित लड़की ने बताई कि आज (मंगलवार) उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी. उसका छोटा भाई इलाज कराने साथ में आ रहा था. इधर, तबीयत खराब की सूचना पर पति भी गाड़ी लेकर बिहटा पहुंचे. उसे अपनी गाड़ी पर बैठाकर जहानाबाद आ रहे थे. इस दौरान उसका भाई भी गाड़ी की पिछले सीट पर बैठ गया. जैसे ही गाड़ी खराट गांव के समीप पहुंची तो भाई ने पीछे से पति के सिर में दो गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर गाड़ी चला रहे ड्राइवर हड़बड़ा गया और उसने गाड़ी रोक दी. इस दौरान उसका भाई गाड़ी से कूद कर मौके से भाग गया.
लड़की बोली- नाराज चल रहा था भाई
घटना के बाद ड्राइवर आनन फानन ने गाड़ी लेकर सीधा जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंच गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी ने बताया कि अंतरजातीय विवाह के कारण भाई नाराज था. इधर कुछ दिनों से आना-जाना और मिलना जुलना रहता था. हम लोग उसके इरादे को नहीं समझ सके और उसने घटना को अंजाम दे दिया. मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने पत्नी का बयान लेकर मसौढ़ी थाना को स्थानांतरित करने की कार्रवाई में जुटी थी.
यह भी पढ़ें- Santosh Manjhi Resign: मांझी की पार्टी को JDU ने बताया दुकान, ललन सिंह बोले- अगर विलय के लिए कहा तो क्या बुराई?