जहानाबाद: जहानाबाद सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव के बन्दी की रविवार को भागने के दौरान चौथे तल्ले से गिरकर मौत हो गई. मृतक कुछ दिनों पहले जिले के नगर थाना क्षेत्र के कालीनगर मोहल्ला से शराब के नशे में गिरफ्तार हुआ था. जेल भेजे जाने से पहले उसकी कोरोना जांच कराई गई थी. जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 17 अगस्त को उसे सदर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया था.


इसी दौरान रविवार की शाम अस्पताल से भागने की फिराक में वह आइसोलेशन सेंटर के चौथे तल्ले की छत पर चढ़ गया और छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पूरे प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है. एसपी मीनू दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटे हैं.


इधर, मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के संबंध में मौके पर पहुंचे एसपी मीनू ने बताया कि मृतक शराब के नशे में पकड़ा गया था, जिसकी जेल भेजने से पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था जो आज भागने के क्रम में वह छत से गिर गया और उसकी मौत हो गयी.