जहानाबाद:  जिले में अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला टेहटा ओपी क्षेत्र के टेहटा इलाके का है. यहां मछली व्‍यवसायी राहुल मल्लाह को अपराधियों ने दिनदहाड़े छाती में गोली मार दी. परिजनों की सहायता से उसे सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार के बाद यहां से डॉक्‍टरों ने गंभीर हालत में पटना मेड‍िकल कॉलेज अस्‍पताल (PMCH) रेफर कर दिया है. 


राहुल मल्लाह के भाई रामाशीष मल्लाह ने बताया कि टेहटा हाईस्कूल ग्राउंड के समीप मेरा भाई खड़ा था. इसी दौरान उसे अपराधियों ने गोली मार दी. राहुल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उन्‍होंने कहा कि ऐसे में किसने उसके भाई पर हमला किया है, इसकी जानकारी नहीं है. सदर अस्पताल के डॉक्टर एके नन्दा ने बताया कि गोली मछली व्‍यवसायी की छाती में लगी है. हार्ट को टच करते हुए गोली शरीर के आरपार हो गई है. राहुल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रारंभिक जांच के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: मथुरा में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को पुलिस ने आधे घंटे तक थाने में बिठाया, जानें वजह


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस 


स्‍थानीय लोगों ने बताया कि युवक को गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. इसके बाद उसे सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही टेहटा ओपी अध्यक्ष धीरज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने गोली मारने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि हाल के दिनों में जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- OMG! प्रेमिका के 'ना' के बाद प्रेमी ने खून से रंग लिए हाथ, कहा- उसने किसी और के लिए मेरे साथ की बेवफाई