जहानाबादः बुधवार की सुबह घर में खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने की वजह से लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए. इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि माता-पिता और एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घटना जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के अलालपुर गांव की है. आनन-फानन में सबको जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि घायलों की स्थिति नाजुक है और 90 फीसद से अधिक जल गए हैं. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजय विश्वकर्मा की पत्नी बबीता देवी खाना बनाने के लिए गई. उसने जैसे ही गैस खोला की आग लग गई और  सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. देखते ही देखते पूरे कमरे में आग फैल गई. इस आग की चपेट में रानी कुमारी (6 वर्ष) और यीशु कुमार (4 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बबीता देवी, उसका बेटा रवि कुमार और पति संजय विश्वकर्मा बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए.


यह भी पढ़ें- Agnipath Row: सुशील मोदी बोले- 'अग्निवीर' के लिए 56 हजार से अधिक मिले आवेदन, जवाब मिला- सभी BJP और RSS वाले


घटनास्थल का मंजर भयावह


संजय विश्वकर्मा के भाई दिवाकर ने बताया कि गैस लीक होने की वजह से यह घटना हुई है. घटनास्थल का मंजर इतना भयावह था कि गांव के लोग आग की लपटों से घिरे लोगों को बचाने की साहस नहीं जुटा पा रहे थे. घर में छोटे-छोटे बच्चे थे. दो बच्चों रानी कुमारी और यीशु कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि उनके भाई संजय विश्वकर्मा, उनकी भाभी बबीता देवी और एक भतीजा रवि रौशन बुरी तरह झुलस गए हैं.


यह भी पढ़ें- Udaipur Murder Case: टेलर कन्हैया की हत्या पर जीतन राम मांझी ने की फांसी की मांग, तेजस्वी बोले- तुरंत सजा हो