जमीन सर्वे के बीच खूनी खेल! 'वंशावली सही से बनवाना, नहीं तो...', भतीजे की धमकी के बाद मिली चाचा की लाश
Jehanabad News: मृतक की पहचान अशोक सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई है. वह बोकारो में रहते थे और जमीन सर्वे को लेकर वंशावली बनवाने के लिए अपने गांव जहानाबाद आए थे.
Jehanabad Crime News: बिहार में 20 अगस्त से जमीन सर्वे (Land Survey) का काम शुरू हुआ है. इस बीच अलग-अलग जिलों से विवाद की भी खबरें सामने आने लगी हैं. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद जिले से सामने आया है जहां वंशावली बनवाने के लिए गांव आए एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. रविवार (08 सितंबर) को शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. घटना जहानाबाद जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की है.
मृतक की पहचान अशोक सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई है. अशोक सिंह के भाई ने अपने चचेरे भाई और उसके बेटे पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया गया कि अशोक सिंह झारखंड के बोकारो में रहते थे. बिहार में जमीन सर्वे का काम शुरू हुआ तो वह गांव में वंशावली बनाने के लिए आए थे. उनके भाई का आरोप है कि चचेरे भाई बलराम सिंह के लड़का सूरज ने पहले भी यह धमकी दी थी कि वंशावली सही से बनवाना नहीं तो जान से मार देंगे.
शरीर पर कई जगह जलने का निशान
अशोक सिंह के भाई ने कहा कि वह घर आए थे, लेकिन बाद वह बोकारो वापस चले गए और उनके बड़े भाई सर्वे को देखते हुए काम कराना था तो घर पर ही रुक गए. इसी बीच उन्हें फोन गया कि उनकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई के शरीर पर कई जगह जलने के निशान मिले हैं. इससे पूरा शक है कि उनके भाई की गोतिया वालों ने हत्या कर दी है.
इधर इस घटना को लेकर कल्पा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस मामले में कल्पा थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया कीचड़ में गिरने से मौत का मामला लग रहा है. मृतक अशोक सिंह शारीरिक रूप से काफी कमजोर थे. कहीं कोई शरीर पर जख्म का निशान नहीं मिला है. हालांकि हम लोग परिजनों के बयान के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. जांच पड़ताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा.
यह भी पढ़ें- Patna BJP Leader Shot Dead: पटना में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, सुबह-सुबह फायरिंग से दहल उठी राजधानी