जहानाबाद: जिले के परस बिगहा थाना क्षेत्र का अमैन गांव शनिवार (3 जून) की शाम गोलियों की आवाज से गूंज उठा. क्रिकेट मैच खेलने को लेकर हुए विवाद में दो युवक को गोली मार दी गई. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. गंभीर हालत में उसे पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान अवधेश प्रसाद के पुत्र सुबोध कुमार के रूप में की गई है जबकि घायल युवक का नाम संतोष कुमार है.
गांव के ही युवकों ने मारी गोली
सुबोध और संतोष दोनों चचेरे भाई हैं. बताया गया कि शुक्रवार (2 जून) को गांव के ही युवकों के साथ क्रिकेट मैच खेला गया था जहां पैसों को लेकर विवाद हो गया था. शनिवार की शाम सुबोध कुमार अपने घर के पास बैठा था तभी गांव के ही धर्मवीर और उसके सहयोगी उसके घर पर आ धमके. आने के बाद अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में सुबोध के सीने में तो संतोष के पेट में गोली लगी.
घटना के बाद अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में परिजनों दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां देखने के बाद सुबोध कुमार को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद संतोष कुमार की गंभीर हालत देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर अंधाधुंध फायरिंग से गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है. इस मामले में सदर अस्पताल के डॉक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि अमैन गांव के दो युवकों को गोली लगी थी. एक की मौत पहले ही हो चुकी थी. डॉक्टर ने बताया कि मरने वाले युवक के सीने में गोली लगी थी. वहीं घायल युवक संतोष के पेट में गोली लगी है जिसे गंभीर हालत में पटना रेफर कर किया गया है. खबर लिखे जाने तक गोली मारने वालों की गिरफ्तारी आदि की सूचना नहीं थी.
यह भी पढ़ें- Watch: नालंदा में सरेराह भिड़ीं दो पत्नियां, दूसरी के साथ देख भड़की पहली बीवी ने चप्पल से कर दी पति की पिटाई