जहानाबादः बिहार के जहानाबाद के डीएम रिची पांडे (Jehanabad DM Richie Pandey) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वीडियो में वो आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के साथ गाना गाते दिखे थे. अब जो वीडियो वायरल हो रहा है वो उसमें खुद ही गाना गा रहे हैं और अपने कार्यालय में काम करने वाले साथियों को गीत सुना रहे हैं. यह वीडियो तब का है जब जहानाबाद के डीएम रिची पांडेय पटना में डीडीसी थे.


वीडियो के संबंध में खुद डीएम रिची पांडे ने बताया कि उस समय होली का त्योहार था. कई विभाग के अधिकारी बैठे थे जब उन्होंने गीत गाया 'हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी, हर पल यहां जी भर जियो.' इस गाने को सुनते ही बैठे लोग ताली बजाकर रिची पांडेय का साथ देने लगते हैं. रिची पांडे का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. 






2016 बैच के आईएएस हैं रिची पांडे


रिची पांडे 2016 बैच के आईएएस अफसर हैं. जहानाबाद में 11 मई 2022 को  बतौर जिलाधिकारी के रूप में उन्होंने योगदान दिया. उनकी पहचान जिले में एक कड़क और ईमानदार डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के रूप में है. कार्य संस्कृति में बदलाव लाने को लेकर कर्मियों और अधिकारियों को फटकार लगाते रिची पांडे का कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है. रिची पांडे एक सख्त पदाधिकारी के साथ साथ संवेदनशील इंसान भी हैं. इलाके में गरीबी और बदहाली की खबर मिलते ही ऑन द स्पॉट मामले का निदान करने पहुंच जाते हैं.


वर्तमान में राजस्थान के जैसलमेर में पदस्थापित डीएम टीना डाबी के साथ जो वीडियो वायरल हुआ था वो आईएएस ट्रेनिंग सेंटर मसूरी का था. मौका फेयरवेल का था. उसमें रिची पांडेय ने गाया था 'संभालो मुझको ओ मेरे यारों'. इसमें टीना डाबी भी थिरकती दिखी थीं. उन्होंने भी गीत गाया था.


यह भी पढ़ें- 


Watch: सीवान के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के लेट आने पर देखिए लोगों ने क्या किया, वायरल हो रहा VIDEO


VIDEO: टेबल टेनिस पर हाथ आजमा रहे तेजस्वी यादव, यूजर्स बोले- एक तरफ राजश्री भाभी हैं क्या...