जहानाबाद: शादी के 11 महीने बाद बाद पति विदेश से लौटा तो उसने पत्नी को रखने से इनकार कर दिया. इसके बाद गांव में हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया. पुलिस आ गई. महिला के पति का वकील दोस्त पहुंच गया. इसके बाद मंगलवार (22 अगस्त) को जमकर हंगामा हुआ. मामला नगर थाना क्षेत्र के एरकी गांव का है.
महिला मंगलवार की सुबह अपना सामान लेकर शौहर के घर आई. पत्नी आई तो ससुराल में विवाद हो गया. पति ने रखने से इनकार कर दिया तो महिला घर के बाहर ही धरना पर बैठ गई. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पति-पत्नी को थाने चलने की बात कही. इस बीच पति ने अपने वकील दोस्त को बुलाया. इसके बाद बहस होने लगी. पत्नी अपने पति को रोकती रही लेकिन बाइक से वह अपने दोस्त वकील के साथ फरार हो गया.
पति के विदेश जाने के बाद मायके में रहती थी महिला
महिला नालंदा जिले के सबैद गांव की रहने वाली है. 2019 में एरकी गांव निवासी मो. अली इमाम अख्तर के बेटे दानिश इमाम से शादी हुई थी. निकाह के 11 माह बाद दानिश विदेश चला गया. लड़की अपने मायके में रहने लगी. पीड़िता ने कहा कि पति विदेश चला गया तो उसे मायके भेज दिया था. फोन पर कहा था कि जब विदेश से लौटेंगे तो घर आना.
मंगलवार को जानकारी मिली कि वह घर आया हुआ है. सूचना के बाद वह शौहर के घर आई तो शौहर ने हाथ पकड़कर घर से निकाल दिया. दरवाजा बंद कर लिया. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने चलने की बात कही तो शौहर अपने एक वकील दोस्त के साथ बाइक से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मामला पति-पत्नी का है. पति के फरार होने के सवाल पर पुलिस ने गोल-मटोल जवाब देते हुए कहा कि वह थाने गया है जबकि शौहर चकमा देकर भागने में सफल हो गया.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: पहले आरक्षण की जिद, फिर BJP नेता का वीडियो वायरल, आज 'धमाका' करेंगे मुकेश सहनी?