जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में इनकम टैक्स विभाग के एक क्लर्क ने फांसी लगाकर जान दे दी है. शुक्रवार को पंखे से लटका हुआ शव बरामद किया गया. पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें ना सिर्फ उसने अपने एक दोस्त को दोषी ठहराया है बल्कि चौंकाने वाली बात भी लिखी है. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मलहचक पानी टंकी के समीप की है.


मृतक की पहचान काको थाना क्षेत्र के सौदपुर गांव निवासी हरिचरण पंडित के पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है. वो पटना इनकम टैक्स विभाग में क्लर्क के पद पर था. फिलहाल शहर के पानी टंकी के पास अपने एक दोस्त सुमित राज के साथ किराए के मकान में रहता था. सुसाइड नोट के अनुसार सुमित राज को उसने दोषी ठहराया है. लिखा कि उसके कमरे में सुमित किसी महिला को लेकर आता था जिसे कुछ दिनों पहले उसने कमरे में पकड़ लिया था. पकड़े जाने के बाद सुमित उसका डॉक्यूमेंट लेकर भाग गया. डॉक्यूमेंट गायब होने के बाद संजीव तनाव में था.


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में पूर्व वार्ड सचिव की हत्या, मारकर धान के खेत में फेंका, भीड़ ने पुलिस पर किया हमला


सुमित राज को खोज रही पुलिस


शुक्रवार को शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. संजीव के भाई ने सुसाइड नोट पर सवाल खड़े करते हुए आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस सुसाइड नोट में बनाए गए आरोपी सुमित राज को खोजने में लगी है. पुलिस ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है. पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि आत्महत्या है या फिर हत्या.


यह भी पढ़ें- Durga Puja 2022: पटना में यहां केदारनाथ के तर्ज पर दिखेगा नजारा, दुर्गा मां के साथ गंगा नदी का भी कर सकेंगे दर्शन