जहानाबाद: नगर थाना क्षेत्र के जननायक कर्पूरी छात्रावास में एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. बुधवार को छात्रावास से उसका शव मिला. छात्र काको थाना क्षेत्र के पिंजौरा गांव निवासी सुरेश चौधरी का पुत्र कुंदन कुमार था. उसे फांसी के फंदे से लटकता देख लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान जांच में छात्र के कमरे से सुसाइड नोट मिला है. उसने उसमें आत्महत्या करने की बात लिखी है.


सुसाइड नोट में छात्र कुंदन कुमार ने लिखा है कि उसे अपने एक दोस्त से भरोसा टूट गया है जिसके कारण वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है. आगे लिखा कि कभी भी दोस्त पर भरोसा मत करना. हमने दोस्त के लिए बहुत किया था. दोस्ती पर इतना भरोसा था कि किसी को बता भी नहीं सकते. मैंने अपने आप को समझाने की कोशिश की लेकिन कंट्रोल नहीं कर पाया. सॉरी मम्मी-पापा.


यह भी पढ़ें - Khesari Lal Yadav: भोजपुर में खेसारी लाल यादव का गाना बजाने पर हुआ विवाद, 2 गांव में झड़प, पुलिस पर भी किया पथराव 


रात तक दोस्तों के साथ ठीक था कुंदन


इस मामले में छात्रावास के अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि कुंदन रात तक अपने दोस्तों के साथ अच्छे से रहा था. अचानक बुधवार की सुबह कमरे में पंखे से लटका हुआ शव मिला. एक महीने से वो अपने एक दोस्त के साथ यहां रह रहा था. हालांकि वह अभी तक रजिस्टर नहीं हुआ था.


छात्रावास में रहने वाले एक छात्र ने बताया कि रात में गर्मी काफी थी तो उसके साथ ही वह भी छत पर सोया था. वह रात में कब अपने कमरे में आ गया ये पता नहीं चला. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन छात्रावास पहुंचे. मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें - Guru Purnima 2022: गंगा स्नान कर गुरु की पूजा का है विशेष महत्व, पटना में घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़