Bihar Politics: जहानाबाद में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू में भी रार छिड़ना तय माना जा रहा है. जेडीयू के कद्दावर नेता व मंत्री अशोक चौधरी और पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के तेवर से लग रहा है कि जेडीयू में जल्द ही कुछ होने वाला है. अशोक चौधरी जहानाबाद में गुरुवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इशारों इशारों में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और उनके बेटे पूर्व विधायक राहुल शर्मा को निशाने पर लिया है. जहानाबाद लोकसभा चुनाव में हार को लेकर भी अपरोक्ष रूप से पिता-पुत्र को दोषी बता रहे थे. वहीं, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने भी इशारों इशारों में जेडीयू पर तंज कसना शुरू कर दिया.


जहानाबाद में सियासत गरमाई


दरअसल, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी जहानाबाद में गुरुवार को जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान जहानाबाद लोकसभा चुनाव में जेडीयू की हार को लेकर अपरोक्ष रूप से पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और उनके बेटे पूर्व विधायक राहुल शर्मा को दोषी बता रहे थे. उन्होंने दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ये लोगों को चिन्हित करेगी और उन्हें आगे कभी भी पार्टी लाभ नहीं उठाने देगी.


इधर, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने भी इशारे इशारों में जेडीयू नेतृत्व पर जमकर हमला बोला और नेतृत्व के अति पिछड़ा की हिमायती होने के दावे पर सवाल खड़े कर दिया. जहानाबाद के वाणावार के पहाड़ियों पर हुई भगदड़ में मारे गए 8 लोगों के आत्मा की शांति को लेकर वे सुंदर पाठ करने के बाद शासन-प्रशासन की कार्रवाई को लेकर गुस्से में थे. वाणावार भगदड़ में निर्दोष लोगों को उन्होंने फंसाने का आरोप लगाया है. 


जहानाबाद में जगदीश शर्मा की है पकड़ 


बता दें कि जगदीश शर्मा जहानाबाद की घोसी सीट से सात बार और उनकी पत्नी शांति शर्मा, बेटे राहुल शर्मा भी एक-एक बार विधायक रहे हैं जबकि जगदीश शर्मा जहानाबाद लोकसभा से एक बार सांसद भी रहे हैं. विगत लोकसभा चुनाव में शर्मा फैमिली ने अपने आप को अलग कर रखा था और इसका लाभ आरजेडी को मिला. आरजेडी ने जेडीयू से जहानाबाद सीट छीन ली थी. बहरहाल, मंत्री अशोक चौधरी के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और राहुल शर्मा पर दिए गए बयान के बाद जेडीयू मे कलह बढ़ना तय माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें: बिहार में बड़ी हलचल! RJD ने दिया चिराग पासवान को ऑफर, LJP-R बोली, 'इस बात का सबूत है कि...'