जहानाबाद: जिले के हुलासगंज सलेमपुर गांव निवासी वीर सपूत शहीद मनोज शर्मा को राष्ट्र की सेवा में बलिदान देने के लिए भारतीय सेना के साथ-साथ जिले के तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. एक आधिकारिक बयान में बताया गया की मंगलवार को शहीद के मानव अवशेष को उनके गांव सलेमपुर लाया गया, जहां सेना के 6 जवानों ने उन्हें संपूर्ण सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद के बारह वर्षीय बेटे रोहित कुमार की ओर से पिता को श्रद्धांजलि देते ही वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं.
सूबेदार के पद पर थे तैनात
बता दें कि 298, फिल्ड रेजिमेंट अहिलवाल हिमाचल के सूबेदार मनोज शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हर तरफ मनोज शर्मा अमर रहे के नारे लगाए जा रहे थे. हुलासगंज के सलेमपुर निवासी शहीद मनोज शर्मा 298, फिल्ड रेजिमेंट मे सूबेदार थे और लेह लद्दाख में उनकी तैनाती थी.
सलेमपुर में रहता है पूरा परिवार
शहीद के परिवर में माता-पिता के अलावा दो बच्चे और पत्नी हैं. शहीद की पत्नी अपने बारह वर्षीय बेटे रोहित और सात वर्षीय बेटी अनन्या के साथ गांव सलेमपुर में ही रहती हैं. एक अधिकारी ने बताया की शहीद मनोज अपने साथी सैनिकों का बहुत ख्याल रखते थे.
लेह में ही किया गया अंतिम संस्कार
बता दें कि पिछले 26 अगस्त को सूबेदार मनोज शर्मा ने अंतिम सांस ली थी. लेकिन उनका एक कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के कारण उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार लेह में ही भारतीय सेना द्वारा किया गया था और उनके अंतिम संस्कार में परिवार से पत्नी, बेटा, पिता और एक रिश्तेदार राज शर्मा सहित सिर्फ चार लोग ही शामिल हो पाए थे. शहीद के अंतिम संस्कार के बाद उनके मानव अवशेष को अंतिम दर्शन के लिए उनके गांव सलेमपुर लाया गया, जहां मंगलवार को उन्हें अंतिम विदाई दी गई.
कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर घोषी पूर्व विधायक राहुल कुमार ने शहीद को पुष्प चक्र अर्पित किया. जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, हुलासगंज के अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, जदयू नेता राजू सिंह, मुखिया संजय कुमार सहित अन्य लोगों ने भी शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.