जहानाबादः बिहार के जहानाबाद और पटना से सटे मसौढ़ी में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मंगलवार की सुबह-सुबह हत्या हो गई. दोनों रिश्ते में चाचा और भतीजा लगते थे. शहर के नामचीन स्वीट्स कारोबारी अभिराम शर्मा की जहानाबाद में और उनके भतीजे दिनेश शर्मा की मसौढ़ी में अपराधियों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. अभिराम शर्मा को अपराधियों ने जहानाबाद में उनके आवास पर गोली मारी जबकि भतीजे को मसौढ़ी के गांधी मैदान गेट के पास गोलियों से छलनी कर दिया.


जहानाबाद में अभिराम शर्मा की हत्यारों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सबसे हैरान करने वाली बात है कि जहानाबाद में जिस जगह पर स्वीट्स एवं जमीन कारोबारी को गोली मारी गई उससे चंद कदम की दूरी पर ही जिले के डीएम और एसपी का आवास है. इधर शहर के चर्चित स्वीट्स कारोबारी की सुबह-सुबह हुई हत्या से शहर में सनसनी फैल गई.






यह भी पढ़ें- Bihar News: 75 लाख का चेक लेकर बैंक पहुंचा था युवक, काम होने से पहले ही बिगड़ा 'खेल', जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश


शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसे अपराधी


घर की प्रत्यक्षदर्शी महिला सदस्य ने बताया कि दो अपराधी शादी का कार्ड देने के बहाने कमरे में आए और सिर में गोली मारकर चलते बने. जब तक वे कुछ समझतीं उसके पहले ही बदमाश फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों की तस्वीरें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जहानाबाद में लोग शव को डीएम आवास से थोड़ी दूर आगे रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एनएच-83 को जाम कर दिया है. जहानाबाद और पटना के मसौढ़ी में सुबह-सुबह हत्या का एंगल तलाशने में पुलिस जुटी है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शादी में शगुन के लिए लिफाफा का टेंशन क्यों? यहां है ऑनलाइन पेमेंट का जुगाड़, हिसाब में भी नहीं होगी गड़बड़ी