जहानाबादः जिले में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जहानाबाद के पारस बिगहा थाने के आलमपुर गांव में कुछ अपराधियों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी. घटना शनिवार अल सुबह की है. गोली लगने से जख्मी युवक को जहाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति को नाजुक देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया. इलाज के दौरान घायल युवक की पीएमसीएच में मौत हो गई.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की अल सुबह अपराधी पारस बिगहा के आलमपुर गांव में धर्मवीर कुमार नाम के युवक के घर लूटपाट की मंशा से घुसने की कोशिश कर रहे थे. विरोध करने पर उसे गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और घायल शख्स को इलाज के लिए जहानाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया था.
घटना के कारणों का पता लगा रही पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. इस मामले में एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है. मामला लूटपाट या आपसी विवाद से जुड़ा है उसकी भी पड़ताल की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बता दें कि हाल के ही दिनों में जिले के शकुराबाद थाने के मुड़हारा में तालाब के किनारे मछली की रखवाली कर रहे एक युवक और दूसरे मछारा गांव में बालू विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. जिले में बढ़ रही आपराधिक वारदातों से लोग दहशत में हैं.