Jehanabad Murder: जहानाबाद में आपसी रंजिश में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, शव को खेत में फेंका
Jehanabad Crime News: दारा सिंह जहानाबाद के शकुराबाद ओपी क्षेत्र के मुरहारा गांव का रहने वाला था. गांव के ही शंभू यादव हत्याकांड का वह मुख्या आरोपित था.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में गुरुवार की सुबह एक युवक की अपरााधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली युवक के सिर में मारी गई है. इसके बाद शव को खेत में फेंक कर अपराधी फरार हो गए. इसकी जानकारी होते ही आसपास के गांव के लोग वहां जुट गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को थी. मृतक युवक की पहचान जहानाबाद के शकुराबाद ओपी क्षेत्र के मुरहारा गांव के दारा सिंह के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि जहानाबाद के शकुराबाद ओपी क्षेत्र के गप्पोचक गांव के पास एक खेत में दारा सिंह का शव मिला. इसके बाद आसपास के गांव के लोग वहां जुट गए. लोगों ने बताया कि अपराधियों ने दारा सिंह के सिर में गोली मारी है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दारा सिंह की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश था, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को किसी तरह शांत कराया. बताया जा रहा है कि दारा सिंह शंभू यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपित था. शंभू यादव की हत्या इसी साल जनवरी में शकुरबाद के मुरहरा गांव में तालाब के समीप की गई थी.
ये भी पढ़ें- Black Fungus in Bihar: सीवान में मिला ब्लैक फंगस का मरीज, सदर अस्पताल में व्यवस्था नहीं, रेफर किया गया PMCH
आपसी रंजिश में हुई हत्या
दारा सिंह की हत्या आपसी रंजिश को लेकर हुई है. लोग इसे शंभू यादव हत्याकांड से भी जोड़कर देख रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इस मामले में कुछ भी कहा जा सकता है. घटना की सूचना के बाद एसडीपीओर अशोक पांडे खुद घटनास्थल पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के आरोपितों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जायेगा. यह इलाका गया और जहानाबाद का सीमावर्ती इलाका है. इस इलाके में पहले भी आपराधिक घटनाएं होती रही हैं. दारा सिंह पहले से शम्भू यादव की हत्या के मामले मे आरोपित था.
ये भी पढ़ें- VIDEO: ट्रेन के अंदर जीआरपी के दारोगा की दबंगई, दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी में टीटीई को बाढ़ के पास बेरहमी से पीटा