Jehanabad News: रास्ता विवाद में भतीजे ने चाची और चचेरे भाई को मारी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर
Bihar Crime: घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ओकरी ओपी की पुलिस गांव में स्थिति को काबू में की कोशिश कर रही है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शहर के चर्चित श्रीराम होटल के संचालक की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि अपराधियों ने दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. घटना जिले के ओकरी ओपी क्षेत्र के गढ़ जलालपुर गांव की है, जहां गुरुवार को रास्ते के विवाद में मां-बेटे को गोली मार दी गई. गोली लगने की वजह से घायल दोनों को आनन फानन स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
पहले भी कई बार हो चुका है विवाद
घायलों की पहचान सुनीता देवी और उसके 21 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में की गई है. दरअसल, उक्त गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों पक्ष पहले भी कई बार आपस में उलझ चुके हैं. इसी क्रम में गुरुवार को फिर एक बार दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ, जिससे नाराज होकर मां-बेटे को गोली मार दी गई.
क्या कहते हैं एसपी
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ओकरी ओपी की पुलिस गांव में स्थिति को काबू में की कोशिश कर रही है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. इस बाबत एसपी दीपक रंजन ने ABP न्यूज को बताया कि इस घटना के पीछे दरवाजे को लेकर दो पक्षों में चल रहा विवाद है. एक पक्ष के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने गोली चलाने वाले की पहचान कर ली है. अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
Samastipur News: दोस्त की शादी में गए युवक की गोली मारकर हत्या, डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद