जहानाबादः देश की नामचीन दवा कंपनी अरिस्टो फार्मा (Aristo Pharma) सीएसआर के तहत बिहार में 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी. जेडीयू से राज्यसभा सांसद रहे किंग महेंद्र (King Mahendra) के अनुज और अरिस्टो फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने शनिवार को जहानाबाद में इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में विकास के कारवां को मिलकर आगे बढ़ाएंगे. उमेश शर्मा ने कहा कि स्कूल, कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज की नींव रखेंगे ताकि जिले के नौजवानों को सुलभ शिक्षा उपलब्ध हो सके.
उमेश शर्मा ने कहा कि इसके अलावा पेयजल आपूर्ति के अलावे समाज के लोगों के साथ मिलकर जन उपयोगी योजनाओं को जमीन पर उतारने का पूरा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने एक बात जोर देकर कहा कि अगर इच्छाशक्ति हो तो आम आदमी भी समाज को लाभान्वित कर सकता है. कोई जरूरी नहीं कि आप सांसद और विधायक बनकर ही विकास करें.
यह भी पढ़ें- VIDEO: तुमसे मिलने के बाद दिलबर... गाना बजा और आउट ऑफ कंट्रोल हो गए JDU विधायक गोपाल मंडल, दे दिया फ्लाइंग किस
विकास के कारवां को और आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराते हुए उन्होंने कहा कि जिले का हर संभव विकास हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा. जिले में उच्च शिक्षण संस्थान, पारा मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, हॉस्पिटल आदि की स्थापना के लिए जमीन तलाश रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दुनिया में नर्स का डिमांड काफी अधिक है. ऐसे में नर्सिंग कॉलेज खोलकर अधिक से अधिक युवा-युवतियों को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि उन्हें रोजगार मिल सके.
हुलासगंज मठ के विकास का दिलाया भरोसा
इधर, हुलासगंज लक्ष्मी नारायण मंदिर संस्थान के लिए उन्होंने हर संभव सहयोग करने की बात कही. बड़े स्वामी जी महाराज के निधन के बाद संस्थान में जाकर छोटे स्वामी जी से मुलाकात की. साथ ही उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. राज्यसभा में उम्मीदवारी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ये पार्टी तय करेगी. पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाएगी वह उन्हें स्वीकार्य होगा.
यह भी पढ़ें- Darbhanga News: दरभंगा में 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत, दो पत्नियों के बीच विवाद हुआ फिर एक ने पेट्रोल से लगा दी आग