Jehanabad News: सामूहिक दुष्कर्म के बाद CRPF जवान की पत्नी की हत्या, शौच करने निकली थी महिला, फिर नहीं लौटी
Crime News Bihar: घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. महिला शुक्रवार की सुबह आठ बजे शौच जाने के लिए घर से निकली थी. गांव के बधार में शव पड़ा हुआ था.
![Jehanabad News: सामूहिक दुष्कर्म के बाद CRPF जवान की पत्नी की हत्या, शौच करने निकली थी महिला, फिर नहीं लौटी Jehanabad News: CISF wife murdered after misdeed, woman went out for defecate but she not return ann Jehanabad News: सामूहिक दुष्कर्म के बाद CRPF जवान की पत्नी की हत्या, शौच करने निकली थी महिला, फिर नहीं लौटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/30/70dd70ae41348493fec628d131c8410f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में एक सीआरपीएफ के जवान की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. शनिवार की सुबह महिला का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर जहानाबाद-शकुराबाद मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि महिला शुक्रवार की सुबह आठ बजे शौच जाने के लिए घर से निकली थी. उसके बाद वह वापस नहीं आई. परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कहीं उसका पता नहीं चला, जिसके बाद इसकी शिकायत थाने में भी की गई. शनिवार की सुबह महिला का शव नग्न अवस्था में गांव के बधार में पड़ा मिला. परिजनों का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. महिला का कपड़ा पास के ही एक चिमनी भट्ठा से मिला है. शव मिलने के बाद ग्रामीण जिला पदाधिकारी की मांग को लेकर अड़े थे.
यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati: अमिताभ बच्चन ने कहा- घर लौट आइए चंद्रशेखर बाबू, जानें बिहार के बेगूसराय का यह मामला
बताया जाता है कि महिला की शादी औरंगाबाद के दाउदनगर के रहने वाले एक सीआरपीएफ जवान से हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. इसके बाद से महिला अपने मायके में ही रह रही थी.
क्या कहते हैं एएसपी?
दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि महिला शुक्रवार की सुबह शौच के लिए गई थी लेकिन शाम को नहीं लौटी. शनिवार की सुबह उसका शव गांव के बधार में नग्न अवस्था में मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ होगा. खबर लिखे जाने तक ग्रामीण जिलाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे.
यह भी पढ़ें- In Pics: ठंडा-ठंडा कूल-कूल! पटना आने के बाद आइसक्रीम खा रहे लालू यादव, तेजप्रताप भी दोस्त के साथ कर रहे जिम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)