जहानाबादः अरवल थाना के भदासी गांव में गाय बांधने को लेकर जमकर मारपीट हो गई. देखते-देखते एक शख्स की जान चली गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पूरी घटना मंगलवार की देर रात की है. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूरा मामला जहानाबाद के अरवल थाना के भदासी गांव से जुड़ा है. गाय बांधने को लेकर शुरू हुए विवाद में हत्या तक हो गई. मृतक की पहचान भगलू पासवान के पुत्र कृष्णा पासवान (54 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं इस घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं. इनमें कमलेश मिस्त्री की पत्नी रेखा देवी (35 वर्ष) और अमित कुमार (18 वर्ष) शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें- Patna News: होली पर पत्नी रेचल के साथ दिल्ली निकले तेजस्वी यादव, पटना में तेज प्रताप हो गए बीमार, घर पहुंचे डॉक्टर


गाय की रस्सी में पैर फंसी थी रस्सी
कृष्णा पासवान कहीं से काम कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बांधी गई गाय की रस्सी पैर में फंस गई और वह गिर गया. इसके बाद गाय बांधने वाले कमलेश मिस्त्री के परिवार को गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध किया तो आपस में मारपीट हो गई जिसमें कृष्णा पासवान की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मारपीट में गला दबाकर हत्या कर दी गई है. वहीं रेखा देवी अमित कुमार जख्मी हो गए हैं.


इधर, घटना के संबंध में अरवल थानाध्यक्ष शंभू पासवान ने बताया कि दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जांच कराई जा रही है. दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. बहरहाल घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस स्थिति पर नजर बनाई हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Topper List 2022: साइंस में सौरभ कुमार टॉपर, कॉमर्स में अंकित कुमार ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट